ज़ेडटीई ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन नूबिया ज़ेड11 मिनी लॉन्च कर दिया। नूबिया सीरीज में कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) रखी गई है। जेड़टीई नूबिया ज़ेड11 मिनी सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर चीन में प्री ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है और 25 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू होगी।
सबसे पहले बात कैमरे की, ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 6पी लेंस और फेज-डिटेक्शन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) के साथ आता है। सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर दिये फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन को अनलॉक करने के अलावा कई दूसरे काम के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीनशॉट लेने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से कैमरे के शटरबटन का काम लिया जा सकता है।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी में ( 1080 x1920पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुल एचडी एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी आर्क गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617
(एमएसएम8952) प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी रैम है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन के ऊपर नूबिया यूआई 3.9.6 स्किन दी गई है। वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट वाला यह फोन हाइब्रिड सिम सपोर्ट यानी दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएडी कार्ड सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक यह हैंडसेट भारत में एफडीडी 1800 एमएचज़ेड (बैंड 3) और टीडीडी 2300 एमएचज़ेड (बैंड 40) सपोर्ट करता है। जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास दैसे फीचर भी हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलईटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए 2800 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 141.4x70x8 मिलीमीटर और वजन 138 ग्राम है।