चीनी कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन के साथ-साथ कई दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। पिछले महीने ही शाओमी ने बजट दाम में एमआई ड्रोन लॉन्च किया था। अब एक नए टीज़र से पता चला है कि शाओमी अब एमआई बाइक लॉन्च कर सकती है।
जी हां, सही सुना आपने! शाओमी द्वारा जारी किए गए दो नए
टीज़र से नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग का पता चला है। इस प्रोडक्ट को शाओमी एमआई स्मार्ट बाइक कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि 23 जून को होने वाले एक आधिकारिक इवेंट में शाओमी एमआई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।
पहले टीज़र में एक बाइक के हैंडल को दिखाया गया है जिसमें एक रेड लाइट लगी है जो कम रोशनी की स्थिति में बाइक चलाने में काम आएगी। इसके साथ ही इस टीज़र में टायर की भी एक झलक देखी जा सकती है।
दूसरे टीज़र में एक डिजिटल स्क्रीन को देखा जा सकता है जो एमआई बाइक के हैंडल के ऊपर की तरफ है। यह उस डिस्प्ले की तरह है जिसमें जरूरी डाटा जैसे दूरी, स्पीड, समय और बैटरी इंडीकेटर दिखेंगे। शाओमी एमआई बाइक को लेकर फिलहाल कोई और जानकारी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गई है। इस स्क्रीन में एक इंटिग्रेटेड कम्प्यूटर हो सकता है जो इसे स्मार्ट बाइक बनाएगा। ऐसा लगता है कि इसे यू़ज़र के फोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।