Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Motorola One Power, Nokia 6.1 Plus और Asus ZenFone Max Pro M1 में कौन बेहतर?

Xiaomi Redmi Note 6 Pro भारतीय बाजार में Motorola One Power, Nokia 6.1 Plus और Asus ZenFone Max Pro M1 से मुकाबला करेगा। इन सभी स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है जो एक सामान है, जानिए।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Motorola One Power, Nokia 6.1 Plus और Asus ZenFone Max Pro M1 में कौन बेहतर?

Motorola One Power, Nokia 6.1 Plus और Asus ZenFone Max Pro M1 से कितना बेहतर है Xiaomi Redmi Note 6 Pro?

ख़ास बातें
  • दो सेल्फी सेंसर के साथ आता है Xiaomi Redmi Note 6 Pro
  • 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है मोटोरोला वन पावर
  • 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया 6.1 प्लस में
विज्ञापन
Xiaomi Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी का मिड-रेंज स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो भारतीय बाजार में Motorola One Power, Nokia 6.1 Plus और Asus ZenFone Max Pro M1 से मुकाबला करेगा। Redmi Note 6 Pro के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट 4,000एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डुअल फ्रंट और दो रियर कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

इन सभी स्मार्टफोन में एक बात सामान हैं और वह यह है कि शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो, मोटोरोला वन पावर, नोकिया 6.1 प्लस और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर सभी स्मार्टफोन के बीच का अंतर जानिए।
 

Redmi Note 6 Pro बनाम Motorola One Power बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Asus ZenFone Max Pro M1 की भारत में कीमत

Xiaomi ने अपने Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे हैं। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। हैंडसेट की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और मी होम स्टोर पर हुई। सेल के पहले दिन ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही थी। साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान परर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिला। Redmi Note 6 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

Play Video

Motorola One Power को इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस मॉडल का दाम 15,999 रुपये है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स Flipkart पर ब्लैक रंग में बेचा जाता है।

Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। मार्केट में इसे ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और नोकिया की अपनी वेबसाइट पर बेचा जाता है।

Play Video

ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में बेचा जाता है। असूस का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में खरीद सकते हैं।
 

Redmi Note 6 Pro vs Motorola One Power vs Nokia 6.1 Plus vs Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91x76.38x8.26 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।    

Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

Nokia X6 को सबसे पहले चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था और Nokia 6.1 Plus इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है। इसका मतलब है कि डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।  ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो बनाम मोटोरोला वन पावर बनाम नोकिया 6.1 प्लस बनाम असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1

  शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोटोरोला वन पावर नोकिया 6.1 प्लस असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.266.205.805.99
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल1080x2246 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19:919:919:918:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)---404
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर-ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटनहीं---
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-2564002000
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.9, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0) + 5-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसहां---
रियर फ्लैशहां-दोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.8-micron) + 2-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश---एलईडी
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI---
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहांहां
एनएफसीनहीं---
माइक्रो यूएसबीहां---
सिम की संख्या2222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांनहीं--
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन
यूएसबी टाइप सी-हांहां-
यूएसबी ओटीजी--हां-
Wi-Fi Direct---हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां--
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां-हांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर--हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर--हांहां
जायरोस्कोप--हांहां
फेस अनलॉक---हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  2. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  3. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
  4. कैमरा वाले Apple AirPods पर चल रहा काम, जानें क्या हैं खासियतें
  5. 10.5-इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ Alldocube ने लॉन्च किया नया iPlay 60 OLED टैबलेट, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  6. Ola ने किया आईफोन, Android स्मार्टफोन्स के लिए अलग प्राइस लेने से इनकार
  7. आपका मोबाइल हैक तो नहीं? खुद से करें ऐसे चेक
  8. DeepSeek-V3: अमेरिकी पाबंदियों के बावजूद चीन के DeepSeek ने किया कमाल; ChatGPT, Gemini जैसे चैटबॉट को मिलेगी तगड़ी टक्कर!
  9. क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 1 लाख डॉलर से कम हुआ
  10. मात्र 6000 रुपये में Lava Yuva Smart लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ 13MP कैमरा से है लैस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »