आज लॉन्च होने वाला है एक और रेडमी नोट स्मार्टफोन, Xiaomi Redmi Note 5A के बारे में हमें यह है पता

शाओमी, सोमवार को चीन में अपना रेडमी नोट 5ए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और सीईओ ली जुन ने स्मार्टफोन के बारे में ताजा जानकारी दी है, जिससे स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी का पता चलता है। जुन के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 5ए में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी लेने के लिए फ्लैश से लैस है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 अगस्त 2017 11:42 IST
शाओमी, सोमवार को चीन में अपना रेडमी नोट 5ए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और सीईओ ली जुन ने स्मार्टफोन के बारे में ताजा जानकारी दी है, जिससे स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी का पता चलता है। जुन के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 5ए में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी लेने के लिए फ्लैश से लैस है। फोन में एक तीन स्लॉट वाली ट्रे दी गई है, जिसे दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

शाओमी रेडमी नोट 5ए का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा। अब बात करते हैं फोन को लेकर अब तक आईं लीक और टीज़र की।

(टेक्नोलॉजी की दुनिया के वीडियो का नया ठिकाना। आ गया है गैजेट्स 360 हिंदी का अपना यूट्यूब पेज। सब्सक्राइब करें)

शाओमी रेडमी नोट 5ए कीमत
शाओमी रेडमी नोट 5ए की कीमत 999 डॉलर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं- प्रीमियम वेरिएंट को प्रो या प्राइम वेरिएंट कहा जाएगा। इन दोनों वेरिएंट के आज लॉन्च होने की उम्मीद है, और इनकी उपलब्धता के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए इवेंट तक इंतज़ार करना होगा।
Advertisement

शाओमी रेडमी नोट 5ए डिज़ाइन
शाओमी रेडमी नोट 5ए के एक वेरिएंट के डिज़ाइन के बारे में पहले ही जानकारी मिली है। सीईओ ली जुन ने एक वेरिएंट की तस्वीर साझा की थी। इस वेरिएंट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा और इसे गोल्ड, रोज़ गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
Advertisement

पिछली लीक और पिछले हफ्ते आई टीना लिस्टिंग के मुताहिक, शाओमी रेडमी नोट 5ए को दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पहले वेरिएंट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जबकि दूसरे में यह फ़ीचर नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे फर्क की बात करें तो, दोनों वेरिएंट का डिज़ाइन एक जैसा ही रहेगा। इन स्मार्टफोन को पतली मेटल यूनिबॉडी में पेश किया जाएगा, जिनके रियर पर एंटीना बैंड होंगे। और सिंगल रियर कैमरा सेटअप रियर पर बांयें कोने में होगा। फोन में कैपेसिटिव नेविगेशन बटन आगे की तरफ़ होंगे। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व डुअल स्पीकर ग्रिल दिए जाएंगे। स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं।

शाओमी रेडमी नोट 5ए स्पेसिफिकेशन
Advertisement
लॉन्च से पहले, शाओमी सीईओ ली जुन ने वीबो पर शाओमी रेडमी नोट 5ए के कुछ टीज़र जारी किए और इनसे नए स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हुई है। उन्होंने स्मार्टफोन में फ्रंट फ्लैश वाला एक शॉट साझा किया। और पुष्टि कर दी कि फोन में सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। हाला्ंकि, यह फ़ीचर एक्सक्लूसिव तौर पर प्रो वेरिएंट में दिया जा सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि, जुन ने यह भी पुष्टि की रेडमी नोट 5ए में एक माइक्रोसडी कार्ड स्लॉट होगा जो डुअल-सिम स्लॉट के साथ आएगा।

पिछली लीक से भी पता चलता है कि शाओमी रेडमी नोट 5ए में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले हो सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ मीयूआई 9 और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो, हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर होने का भी खुलासा हुआ है। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि हैंडसेट का डाइमेंशन  153.3x76.3x7.31 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम होगा। इस फोन में 3000 एमएएच बैटरी हो सकती है।
Advertisement

रेडमी नोट 5ए में रेडमी नोट 5 की तरह एक 5.5 इंच डिस्प्ले होने का पता चला है, लेकिन डिस्प्ले की डेनसिटी कम होगी और यह एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा।

प्रो और प्राइम वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा व रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  2. मॉनसून में स्मार्टफोन को लेकर की ये गलती, तो हो सकता है बड़ा नुकसान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi डिवाइसेज हो रहे Android 16 में अपग्रेड, जानें रिलीज तारीख से लेकर नए फीचर्स तक, किन फोन को मिलेगा अपडेट?
  2. AI एंप्लॉयी को Facebook के फाउंडर ने दी 1600 करोड़ की सैलरी!
  3. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  4. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  5. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  6. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  7. Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, यूजर्स को होगा फायदा!
  8. Amazon Prime Day Sale: Apple, Asus और Dell के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट
  9. Amazon Prime Day Sale: Canon, Epson और HP के प्रिंटर्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदने का मौका
  10. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.