Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें

Xiaomi ने चीनी बाजार में नया Mijia Smart Neck Pillow Massager लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 17 सितंबर 2025 13:27 IST
ख़ास बातें
  • Mijia Smart Neck Pillow Massager की कीमत 369 युआन (लगभग 4,565 रुपये) है।
  • Mijia Smart Neck Pillow Massager एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करता है।
  • Mijia Smart Neck Pillow Massager की बैटरी 100 मिनट तक चल सकती है।

Mijia Smart Neck Pillow Massager की बैटरी 100 मिनट तक चल सकती है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने चीनी बाजार में नया Mijia Smart Neck Pillow Massager लॉन्च कर दिया है। यह Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करते हुए एक कस्टमाइजेबल मसाज अनुभव प्रदान करता है। Xiaomi ने इस डिवाइस में कम शोर वाली ब्रशलेस मोटर से चलने वाले दो मसाज हेड शामिल किए हैं। इस डिवाइस में SPA-ग्रेड थर्मल हीटिंग और एक बिल्ट-इन NTC सेंसर है। यहां हम आपको Mijia Smart Neck Pillow Massager के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Mijia Smart Neck Pillow Massager Price

Mijia Smart Neck Pillow Massager की कीमत 369 युआन (लगभग 4,565 रुपये) है, जबकि क्राउडफंडिंग कैंपेन 22 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें स्पेशल लॉन्च कीमत 259 युआन (लगभग 3,161 रुपये) है। यह स्मार्ट नेक पिलो मसाजर बिक्री के लिए Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Mijia Smart Neck Pillow Massager Specifications

Mijia Smart Neck Pillow Massager एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करते हुए एक कस्टमाइजेबल मसाज अनुभव प्रदान करता है। यह एक सॉफ्ट और कपड़े से लिपटे हुए डिजाइन के साथ आता है। इसके साथ इसमें कवर दिया है, जिसे आसानी से हटाया जा सकता है और धोया जा सकता है। इस पिलो में एक 3D 5-जोन गर्दन सपोर्ट स्ट्रक्चर दिया गया है जो ग्रीवा रीढ़ की प्राकृतिक वक्रता के अनुरूप है, दबाव को समान रूप से वितरित करती है और दीर्घकालिक आराम में सुधार करती है।

Xiaomi ने इस डिवाइस में कम शोर वाली ब्रशलेस मोटर से चलने वाले दो मसाज हेड दिए हैं। मसाज मैकेनिज्म पुश करने, खींचने, दबाने, घुमाने और गूंथने जैसी तकनीकों का उपयोग करके इंसानों के हाथों जैसा काम करता है। यह आगे और पीछे घूम सकता है और इसमें तीन एडजेस्टेबल इंटेंसिटी लेवल हैं। कंपनी के अनुसार, यह मोटर 45 dB(A) तक का नॉयज लेवल बनाए रखती है। इस डिवाइस में SPA-ग्रेड थर्मल हीटिंग और एक बिल्ट-इन NTC सेंसर है जो गर्दन में ऊपर की ओर स्टेबल और गर्मी प्रदान करता है। बड़े एरिया वाला हीटिंग फंक्शन गर्दन के पूरे पिछले हिस्से को कवर करता है जिससे अकड़न दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

Xiaomi अपने नेक पिलो मसाजर को Mi Home ऐप के जरिए रीयल-टाइम कंट्रोल प्रदान करता है। यह डिवाइस NFC के जरिए आसानी से कनेक्ट हो जाता है, जिससे सेटअप प्रोसेस आसान हो जाता है। कनेक्ट होने के बाद यूजर्स 6 प्रीसेट मसाज मोड और तीन कस्टमाइजेबल यूजर-डिफाइंड मोड में से चयन कर सकते हैं। ऐप के जरिए मसाज के समय और तीव्रता को बेहतर तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें एक कस्टमाइजेबल अनुभव के लिए DIY कस्टमाइजेशन फीचर भी शामिल हैं। यह डिवाइस दो मोड से लैस है जो कि तेज मसाज और लंबे सेशन दोनों के लिए बेहतर हैं। इसमें दी गई बिल्ट इन बैटरी 100 मिनट तक चल सकती है। लाइट और एर्गोनॉमिक डिजाइन इस मसाजर को घर और ट्रैवल के दौरान बेहतर विकल्प बनाता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  2. Flipkart Big Billion Days Sale: Poco F7 5G का प्राइस 30,000 रुपये से कम, Poco X7, M7 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  2. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  3. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  4. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  5. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  6. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  7. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  8. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  9. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  10. Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.