Xiaomi ने चीनी बाजार में नया Mijia Smart Neck Pillow Massager लॉन्च कर दिया है।
Mijia Smart Neck Pillow Massager की बैटरी 100 मिनट तक चल सकती है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi ने चीनी बाजार में नया Mijia Smart Neck Pillow Massager लॉन्च कर दिया है। यह Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करते हुए एक कस्टमाइजेबल मसाज अनुभव प्रदान करता है। Xiaomi ने इस डिवाइस में कम शोर वाली ब्रशलेस मोटर से चलने वाले दो मसाज हेड शामिल किए हैं। इस डिवाइस में SPA-ग्रेड थर्मल हीटिंग और एक बिल्ट-इन NTC सेंसर है। यहां हम आपको Mijia Smart Neck Pillow Massager के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Mijia Smart Neck Pillow Massager की कीमत 369 युआन (लगभग 4,565 रुपये) है, जबकि क्राउडफंडिंग कैंपेन 22 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें स्पेशल लॉन्च कीमत 259 युआन (लगभग 3,161 रुपये) है। यह स्मार्ट नेक पिलो मसाजर बिक्री के लिए Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Mijia Smart Neck Pillow Massager एर्गोनॉमिक गर्दन सपोर्ट प्रदान करते हुए एक कस्टमाइजेबल मसाज अनुभव प्रदान करता है। यह एक सॉफ्ट और कपड़े से लिपटे हुए डिजाइन के साथ आता है। इसके साथ इसमें कवर दिया है, जिसे आसानी से हटाया जा सकता है और धोया जा सकता है। इस पिलो में एक 3D 5-जोन गर्दन सपोर्ट स्ट्रक्चर दिया गया है जो ग्रीवा रीढ़ की प्राकृतिक वक्रता के अनुरूप है, दबाव को समान रूप से वितरित करती है और दीर्घकालिक आराम में सुधार करती है।
Xiaomi ने इस डिवाइस में कम शोर वाली ब्रशलेस मोटर से चलने वाले दो मसाज हेड दिए हैं। मसाज मैकेनिज्म पुश करने, खींचने, दबाने, घुमाने और गूंथने जैसी तकनीकों का उपयोग करके इंसानों के हाथों जैसा काम करता है। यह आगे और पीछे घूम सकता है और इसमें तीन एडजेस्टेबल इंटेंसिटी लेवल हैं। कंपनी के अनुसार, यह मोटर 45 dB(A) तक का नॉयज लेवल बनाए रखती है। इस डिवाइस में SPA-ग्रेड थर्मल हीटिंग और एक बिल्ट-इन NTC सेंसर है जो गर्दन में ऊपर की ओर स्टेबल और गर्मी प्रदान करता है। बड़े एरिया वाला हीटिंग फंक्शन गर्दन के पूरे पिछले हिस्से को कवर करता है जिससे अकड़न दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
Xiaomi अपने नेक पिलो मसाजर को Mi Home ऐप के जरिए रीयल-टाइम कंट्रोल प्रदान करता है। यह डिवाइस NFC के जरिए आसानी से कनेक्ट हो जाता है, जिससे सेटअप प्रोसेस आसान हो जाता है। कनेक्ट होने के बाद यूजर्स 6 प्रीसेट मसाज मोड और तीन कस्टमाइजेबल यूजर-डिफाइंड मोड में से चयन कर सकते हैं। ऐप के जरिए मसाज के समय और तीव्रता को बेहतर तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें एक कस्टमाइजेबल अनुभव के लिए DIY कस्टमाइजेशन फीचर भी शामिल हैं। यह डिवाइस दो मोड से लैस है जो कि तेज मसाज और लंबे सेशन दोनों के लिए बेहतर हैं। इसमें दी गई बिल्ट इन बैटरी 100 मिनट तक चल सकती है। लाइट और एर्गोनॉमिक डिजाइन इस मसाजर को घर और ट्रैवल के दौरान बेहतर विकल्प बनाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी