चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में Xiaomi Mi 9 को लॉन्च किया गया। शाओमी का नया हैंडसेट बीते साल पेश किए गए शाओमी मी 8 का अपग्रेड है। नया मॉडल कर्व्ड डिज़ाइन के साथ होलोग्राफिक इल्यूज़न फिनिश, मल्टी फंक्शनल एनएफसी चिप और डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस मॉड्यूल के साथ आता है। अहम खासियतों की बात करें तो Xiaomi Mi 9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में गेम टर्बो टेक्नोलॉजी, 90.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और पांचवें जेनरेशन वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Xiaomi ने मार्केट में Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE हैंडसेट को भी उतारा है।
Xiaomi Mi 9, Mi 9 Transparent Edition, Mi 9 SE की कीमतें
शाओमी मी 9 की कीमत चीनी मार्केट में 2,999 चीनी युआन (करीब 31,800 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,299 चीनी युआन (करीब 34,900 रुपये) में बेचा जाएगा।
Xiaomi Mi 9 Transparent Edition की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 42,300 रुपये) है।
शाओमी मी 9 एसई के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 24,350 रुपये) में बेचा जाएगा।
नए स्मार्टफोन मॉडल के अलावा Xiaomi ने डबल कूलिंग सिस्टम वाले 20 वॉट मी वायरलेस चार्जर को भी पेश किया। यह चार्ज 99 चीनी युआन (करीब 1,050 रुपये) का है। कंपनी ने 20 वॉट मी वायरलेस कार चार्जर को 169 चीनी युआन (करीब 1,800 रुपये) में पेश किया। इसके अलावा 10000 एमएएच मी वायरलेस पावर बैंक को 149 चीनी युआन (करीब 1,600 रुपये) में लॉन्च किया गया।
Xiaomi Mi 9, Mi 9 Transparent Edition, Mi 9 SE के स्पेसिफिकेशन और फीचर
Xiaomi Mi 9 में अलग से एआई बटन है जिससे यूज़र गूगल असिस्टेंट को स्विच ऑन कर सकेंगे। यह फीचर हमें बीते साल LG G7 ThinQ में भी देखने को मिला था। Xiaomi Mi 9 मल्टी-फंक्शनल एनएफसी चिप, ऑलवेज ऑन कलर डिस्प्ले और स्मार्ट एंटीना फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में एक आईआर ब्लास्टर भी है जिसकी मदद से यूज़र शाओमी मी 9 को रीमोट कंट्रोल के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
डुअल सिम Xiaomi Mi 9 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। वाटरड्रॉप नॉच फोन का हिस्सा है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो शाओमी मी 9 तीन रियर कैमरे से लैस है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने एफ/ 2.2 अपर्चर वाले Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेंसर है। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Xiaomi Mi 9 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा Xiaomi Mi 9 में 3,300 एमएएच की बैटरी है जो 20 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अब बात Xiaomi Mi 9 Transparent Edition की। इस फोन के ज़्यादातर हार्डवेयर Mi 9 वाले ही हैं। हालांकि, इसमें 12 जीबी का रैम है। प्राइमरी सेंसर के ऊपर एफ/ 1.47 अपर्चर वाला सेवेन पीस लेंस है। इसके अलावा पिछला हिस्सा पूरी तरह से पारदर्शी है।
वहीं, Xiaomi Mi 9 SE में 5.97 इंच का सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
शाओमी मी 9 एसई में भी पिछले हिस्से तीन कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का। हैंडसेट की बैटरी 3,070 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बाकी स्पेसिफिकेशन Mi 9 और Mi 9 Transparent Edition वाले ही हैं।