Xiaomi Mi 10 सीरीज में कैमरा और फास्ट चार्जिंग को लेकर मिली अहम जानकारी
Xiaomi Mi 10 के स्टैंडर्ड मॉडल में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा, लेकिन इसमें 108-मेगापिक्सल कैमरा होने की जानकारी है। वहीं, Mi 10 Pro की फास्ट चार्जिंग और कैमरा को लेकर भी जानकारी लीक हुई है।
विज्ञापन
Nadeem Sarwar,
अपडेटेड: 21 जनवरी 2020 13:46 IST
ख़ास बातें
Xiaomi Mi 10 में Snapdragon 865 चिपसेट दिया जा सकता है
Mi 10 Pro 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा
दोनों स्मार्टफोन के अगले महीने 11 फरवरी को लॉन्च होने की खबर है
Xiaomi Mi 10 सीरीज अगले महीने 11 फरवरी को लॉन्च हो सकती है
Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro अगले महीने 11 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं। दोनों फोन को लेकर लीक्स आने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में मी 10 को लेकर लीक सामने आया था और अब एक लेटेस्ट लीक में इस मी 10 सीरीज के बारे में नई जानकारी सामने आई है। लीक में दावा किया गया है कि मी 10 के स्टैंडर्ड मॉडल में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा, लेकिन फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि यह फोन 108-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। मी 10 के दमदार मॉडल मी 10 प्रो में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इसमें वायरलैस चार्जिंग होने और उसकी क्षमता की जानकारी से पर्दा अभी तक नहीं उठा है।
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Mi 10 में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट होगा। हालांकि इस बात को शाओमी भी कंफर्म कर चुका है। इसके अलावा यह बात भी कंफर्म हो चुकी है कि इस फोन में 108-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा। खबर है कि इस फोन के कैमरा में सैमसंग का ISOCELL ब्राइट एचएमएक्स सेंसर शामिल होगा। बता दें कि कुछ रिपोर्ट Galaxy S20 Ultra में भी इस सेंसर के शामिल होने की तरफ इशारा कर रही है। कथित तौर पर मी 10 की तस्वीरों से पता चला है कि इस फोन में चार बैक कैमरा दिए जाएंगे। हालांकि 108-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर के अलावा अभी तक अन्य तीन कैमरा के रिजॉल्यूशन की जानकारी नहीं मिली है। Mi 10 Pro की बात करें तो एक अन्य वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि मी 10 प्रो में 65W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। पोस्ट में दी गई तस्वीर में शाओमी का 65W चार्जर भी देखने को मिला है। खबर है कि कंपनी मी 10 में अधिकतम 48W चार्जिंग आउटपुट मिल सकता है।
बता दें कि हाल ही में शाओमी मी 10 प्रो 5जी की कथित वास्तविक तस्वीरें Weibo पर देखी गई थी। तस्वीरों से पता चला है कि मी सीरीज के इस फ्लैगशिप फोन में होल-पंच डिस्प्ले होगी। यह फोन मॉडल नबंर M2001J1C के साथ लॉन्च हो सकता है। लीक हुई तस्वीरों में फोन में लाउडस्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और एक माइक्रोफोन देखने को मिला है।