Mi 10 5G स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ कथित रूप से चीनी रेगुलेट्री अथॉरिटी TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन का डिज़ाइन भी देखा जा सकता है। फोन का फ्रंट पैनल रेगुलर Xiaomi Mi 10 जैसा ही है, लेकिन रियर पैनल में थोड़ा बदलाव दिखाई दिया है। इसके अलावा, आगामी Redmi K40 स्मार्टफोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2012K11AI के साथ लिस्ट हुआ है, जिसका मतलब है Xiaomi की Redmi K40 सीरीज़ भारत में भी दस्तक दे सकती है।
Xiaomi Mi 10 5G वेरिएंट स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका पहले से ही स्नैपड्रैगन 865 वेरिएंट फरवरी 2020 में लॉन्च हो चुका है। MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार, TENAA वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर वेरिएंट का मॉडल नंबर M2102J2SC हो सकता है। लिस्टिंग में कथित फोन होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है, जो कि रेगुलर
मी 10 जैसा ही है। हालांकि, फोन के पिछले हिस्से पर स्थित रियर कैमरा सेटअप में कुछ बदलाव देखा जा सकता है, इस फोन के रियर पैनल पर वर्टिकली कैमरा सेटअप आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। यह रेगुलर मी 10 से थोड़ा अलग है।
लिस्टिंग में मी 10 5जी के स्पेसिफिकेशन भी लिस्ट हुए हैं, जिसके मुताबिक फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले, 4,680 एमएएच की बैटरी और डायमेंशन 162.6x74.8x8.96mm होगा। आगामी मी 10 5जी के प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर होगा। हाल ही में कथित 3सी लिस्टिंग में फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्थित हुआ था।
शाओमी Redmi K40 सीरीज़ को 25 फरवरी को
लॉन्च करेगी और MySmartPrice के अनुसार रेडमी के40 फोन BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। वेबसाइट पर फोन मॉडल नंबर M2012K11AI के साथ लिस्ट है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi K40 होगा। भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फोन को लिस्ट देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे भारत में भी जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा।
दोनों ही TENAA और BIS लिस्टिंग की जानकारी MySmartPrice द्वारा दी गई है और इसे Gadgets 360 द्वारा भी इसे स्वतंत्र रूप से वेरिफाई किया गया है।