Xiaomi ने भारत में अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra पेश कर दिया है। Xiaomi 15 Ultra ने बीते महीने चीन में अपनी शुरुआत की थी और अब आखिरकार भारतीय बाजार में भी आ गया है। यह ब्रांड का नया फोटोग्राफी फ्लैगशिप है, जो एडवांस हार्डवेयर और पावरफुल परफॉर्मेंस लेकर आया है। आइए Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 Ultra Price
Xiaomi 15 Ultra के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन सिंगल क्रॉम सिल्वर कलर ऑप्शन में
उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Amazon और अधिकृत Xiaomi रिटेल स्टोर से 19 मार्च 2025 से 2 अप्रैल तक खरीद सकते हैं। आज से ही इसकी अर्ली एक्सेस सेल शुरू हो गई है, साथ ही प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वालों को इंस्टेंट 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही 11,999 रुपये की कीमत वाली फोटोग्राफी किट भी फ्री मिलेगी।
Xiaomi 15 Ultra Specifications
Xiaomi 15 Ultra में 120Hz रिफ्रेश एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, 1920Hz PWM डिमिंग और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले Xiaomi Shield Glass 2.0 से लैस है। फोन इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। 15 Ultra में Adreno 830 GPU के साथ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,410mAh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इस फोन में 16GB LPPDDR5x RAM और 512GB / 1TB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 161.3 मिमी, चौड़ाई 75.3 मिमी, मोटाई 9.35 मिमी और वजन 226 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का लाइका लाइट फ्यूजन प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 60mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f/1.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें नया ACES LOG सिनेमैटिक वीडियो मोड भी है जो सिनेमा ग्रेड कलर एक्यूरेसी और 8K रिकॉर्डिंग भी प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6,यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी, स्टारलिंक और तियानटोंग सैटेलाइट के जरिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन शामिल है। इन्फ्रारेड सेंसर वाले इस फोन में आईपी68 रेटिंग दी गई है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।