Xiaomi अपने नए फोटोग्राफी फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 Ultra पर काम कर रहा है। हाल ही में 15 Ultra को एक नई लीक में देखा गया है। कंपनी एक नए टॉप मॉडल पर काम कर रही है, जिसके MWC 2025 इवेंट के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए Xiaomi 15 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 Ultra में मिलेगा नया चिपसेट
जाने-माने टिपस्टर @That_Kartikey ने एक्स पर
खुलासा किया कि Xiaomi 15 Ultra एक नए सेल्फ-डेवलप चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, इस प्रोसेसर और इसके स्पेसिफिकेशंस या सटीक फंक्शन के बारे में अभी पता नहीं चला है, इसे साफ तौर पर स्मॉल सर्ज चिपसेट कहा जाएगा। हालांकि, इसका नाम ब्रांड के चिपसेट की सर्ज सीरीज के समान है जो कि बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने और चार्जिंग समय में मदद करता है। तो स्मॉल सर्ज सिग्नल एन्हांसमेंट चिप के समान काम कर सकता है। ट्वीट में सिर्फ यही जानकारी साझा की गई थी। हालांकि Xiaomi 15 Ultra हाल ही में कई बार ऑनलाइन नजर आ चुका है।
एक अफवाह से सुझाव मिला था कि
Xiaomi 15 Ultra में 10cm± मैक्रो फोकस, एक नई फोटोग्राफी किट और बेहतर लेंस कोटिंग मिल सकता है। यह मॉडल भारतीय सर्टिफिकेशन बीआईएस डेटाबेस पर भी नजर आया था। Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi फ्लैगशिप की सबसे बड़ी बैटरी के साथ भी आ सकता है। हालांकि, ऑफिशियल घोषणा में अभी कुछ समय बाकी है। कुछ महीने पहले लीक हुए रेंडर के जरिए कथित तौर पर इसके डिजाइन का खुलासा हुआ था।