ट्रेंडिंग न्यूज़

Xiaomi 13T, 13T Pro स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 144Hz डिस्प्ले के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi 13T Pro की यूरोपीय बजारों में कीमत 649 यूरो (लगभग 28,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, एक 12GB + 512GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 32,000 रुपये) है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 27 सितंबर 2023 19:44 IST
ख़ास बातें
  • 13T Pro की यूरोप में कीमत 649 यूरो (लगभग 28,500 रुपये) से शुरू होती है
  • Xiaomi 13T की शुरुआती कीमत 549 यूरो (लगभग 22,000 रुपये) है
  • दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं
Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro को मंगलवार, 27 सितंबर को बर्लिन में कंपनी के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में पेश किया गया। नए स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड 6.67-इंच OLED पैनल और Leica-ट्यून्ड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Xiaomi 13T Pro में MediaTek Dimensity 9200+ SoC मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 Ultra SoC दिया गया है। इनमें 5,000mAh की बैटरी है। दोनों मॉडल्स को चार मेजर Android अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा किया गया है।
 

Xiaomi 13T Pro, Xiaomi 13T की कीमत

Xiaomi 13T Pro की यूरोपीय बजारों में कीमत 649 यूरो (लगभग 28,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, एक 12GB + 512GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 699 यूरो (लगभग 32,000 रुपये) है। Xiaomi 13T के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 549 यूरो (लगभग 22,000 रुपये) से शुरू होती है।

दोनों स्मार्टफोन अल्पाइन ब्लू, ब्लैक और मीडो ग्रीन कलर ऑप्शन में आते हैं। नए Xiaomi हैंडसेट अब यूके में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।
 

Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम (नैनो) Xiaomi 13T Pro Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 2880Hz PWM डिमिंग के साथ 6.67-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन (1,220x2,712 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है। फ्लैगशिप हैंडसेट को चार प्रमुख Android वर्जन अपग्रेड और पांच साल के ओवर-द-एयर (OTA) सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। यह MediaTek Dimensity 9200+ SoC पर चलता है और इसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए, Xiaomi ने हैंडसेट में 5000 mm वर्ग स्टेनलेस स्टील वेपर चेंबर और मल्टी-लेयर ग्रेफाइट शीट के साथ लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी शामिल की है।
 

Xiaomi 13T Pro में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX707 सेंसर, f/1.9 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है और f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Xiaomi 13T Pro पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, Baidu, NavIC और एक USB-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और कलर सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और AI फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें गेमिंग के लिए X-Axis लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी शामिल है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर भी हैं। नई सीरीज के दोनों मॉडल धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड हैं।
Advertisement

Xiaomi 13T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय देने के लिए रेट किया गया है। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड मोड में केवल 24 मिनट और बूस्ट मोड में 19 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है। इसके डायमेंशन 162.2x75.7x8.49 mm और वजन लगभग 200 ग्राम है।
 

Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 13T भी Pro के समान ही सॉफ्टवेयर वर्जन पर चलाता है और इसमें डिस्प्ले भी Pro मॉडल के समान है। हालांकि, यह मॉडल 4nm MediaTek Dimensity 8200 Ultra SoC पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3 स्टोरेज जुड़ी है। Xiaomi 13T में भी 13T Pro के समान 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 20-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और IP68 बिल्ड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Advertisement

Xiaomi 13T में 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। दावा किया गया है कि यह फास्ट चार्ज तकनीक केवल 42 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। यह भी कहा गया है कि हैंडसेट एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। इसके डायमेशन 162.2 x 75.7 x 8.49 mm और वजन लगभग 193 ग्राम है।
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.67 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 8200

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.67 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 9200+

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

1220x2712 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme P3 5G सीरीज को Rs 4,000 तक सस्ता खरीदने का मौका, जानें सेल की सभी डिटेल्स
  2. UPI से पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक!
  3. Vivo S30, S30 Pro Mini देंगे 16GB रैम के साथ दस्तक, डिजाइन और कलर्स आए सामने
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P3 5G सीरीज को Rs 4,000 तक सस्ता खरीदने का मौका, जानें सेल की सभी डिटेल्स
  2. Paytm 'Hide Payment' Feature: अब हाइड करें अपने प्राइवेट ट्रांजेक्शन, ऐसे काम करता है नया फीचर
  3. Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, मंडरा रहा हैकर्स का खतरा
  4. Google I/O 2025: AI पर रहेगा बड़ा फोकस, आम यूजर्स के लिए पेश किए जाएंगे ये नए प्रोडक्ट्स, जानें सब कुछ...
  5. Google I/O 2025 Live Streaming: कल इस समय घर बैठे लाइव देखें Google का सबसे बड़ा टेक इवेंट!
  6. UPI से पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक!
  7. Infinix XPad GT टैबलेट 10000mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ होगा पेश, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  8. BGMI Pro Series 2025 का एलान, Rs 2 करोड़ जीतने का मौका; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  9. Vivo S30, S30 Pro Mini देंगे 16GB रैम के साथ दस्तक, डिजाइन और कलर्स आए सामने
  10. Xiaomi का नया माइक्रोवेव 700W हीटिंग पावर से मिनटों में पका सकता है खाना, इस कीमत में हुआ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.