iPhone लूट की कई घटनाएं हर साल सामने आती हैं। ऐपल के इस गैजट को पाने के लिए लोग कई जुगत लगाते हैं। आईफोन लूट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के ओकलैंड में एक शख्स ने ऐपल स्टोर से 40 आईफोन लूट लिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ऐपल स्टोर में प्रजेंटेशन के लिए लगे आईफोन्स को एक-एक करके लूटता जाता है। वह उन्हें खींचकर अपनी जेबों में भरता है। कुछ आईफोन छटककर गिर जाते हैं, लेकिन वह उन्हें नहीं उठाता। आखिर में हाथ में बचे करीब आधा दर्जन आईफोन्स को वह अपने पायजामे में डालकर स्टोर से निकल जाता है।
कहा जा रहा है कि यह लूट ओकलैंड में East Bay के एक ऐपल स्टोर में हुई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लोकल पुलिस ने कन्फर्म किया है कि वीडियो ईस्ट बे ऐपल स्टोर का है।
इस वीडियो को pmwtv ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में दावा है कि शख्स ने लगभग 40 आईफोन्स को स्टोर से लूटा है। हैरान करने वाली बात है कि शख्स जब स्टोर से बाहर निकला तो पुलिस की कार वहां थी। उससे कुछ दूर जाकर शख्स एक दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया।
घटना किस दिन की है, यह कन्फर्म नहीं है। पुलिस ने भी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि इतना बताया है कि जो पुलिस कार स्टोर के बाहर खड़ी थी, वह सिर्फ अपराधियों के डराने के लिए थी। ऐसी कारें जगह-जगह पर खड़ी की जाती हैं, ताकि लुटेरों में खौफ बना रहे। वैसे इस मामले को देखकर लगता है कि शख्स में पुलिस की कार का कोई खौफ नहीं था।
जिस ऐपल स्टोर में लूट हुई, वह कई महीनों से बंद पड़ा था और इसी साल दोबारा शुरू किया गया था। ऐसा लगता है कि आरोपी काफी तैयारी के साथ लूट के लिए आया था और अपना काम करके आराम से वहां से निकल गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।