Vivo ने भारत में Vivo Y75 के लॉन्च को अब ऑफिशियली टीज कर दिया गया है। Vivo ने स्मार्टफोन के दो टीजर पोस्ट किए हैं जिससे पता चलता है कि वाई-सीरीज स्मार्टफोन आने वाले दिनों में एंट्री करेगा। इस बीच एक टिप्सटर ने Vivo Y75 के कथित स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। इससे पता चलता है कि Vivo Y75 में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 SoC, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरे हो सकते हैं। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Vivo ने एक
फोटो के जरिए Vivo Y75 को टीज किया और एक छोटा वीडियो दो अलग-अलग ट्वीट में साझा किया है। ट्वीट से साफ होता है कि स्मार्टफोन एक स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। टीजर एक अलग लुक वाला बैक पैनल दिखाता है जो कि मल्टी कलर इफेक्ट से लैस है। एक रेकटेंगुलर मॉड्यूल में एक पिल शेप का एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लग रहा है।
Vivo Y75 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
हालांकि Vivo की ओर से स्मार्टफोन के इंटर्नल के बारे में कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं है। टिपस्टर पारस गुगलानी ने एक फोटो
ट्वीट की है जिसमें अपकमिंग
Vivo Y75 के कथित स्पेसिफिकेशंस को लिस्टेड किया गया है। टिपस्टर के मुताबिक, Vivo Y75 एक 4जी फोन होगा और एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड FuntouchOS 12 पर चलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo Y75 में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और 3.5mm ऑडियो पोर्ट दिया गया है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह जानकारी तब आई है जब Vivo 18 मई को भारत में Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।