Vivo Y50 5G और Y50m 5G हुए लॉन्च, इनमें मिलेगी 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी; जानें कीमत

Vivo Y50 5G का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 4GB+128GB है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 जुलाई 2025 14:29 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है
  • दोनों फोन्स में Dimensity 6300 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और IP64 रेटेड बिल्ड
  • Y50m 5G की शुरुआती कीमत 1,499 युआन जबकि Y50 5G की CNY 1,199 युआन है

Vivo Y50m 5G और Y50 5G दोनों ही डिजाइन के मामले में एक समान हैं

Photo Credit: Vivo

Vivo ने अपनी Y सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन - Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G चीन में लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स एक जैसे डिजाइन और लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए गए हैं। इनका सबसे बड़ा फर्क रैम ऑप्शन का है। कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों ही Vivo फोन्स में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट मिलता है और यह 6,000mAh बैटरी से पावर लेते हैं। इनकी मोटाई 8.19mm है और वजन लगभग 204 ग्राम है। दोनों में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट मिलते हैं।
 

Vivo Y50 5G, Y50m 5G price, availability

Vivo Y50 5G का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 4GB+128GB है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है। इसके अलावा, Y50 5G और Y50m 5G दोनों ही मॉडल 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये), CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) और CNY 2,299 (करीब 26,000 रुपये) है।
 

Vivo Y50 5G, Y50m 5G specifications

जैसा कि हमने बताया, दोनों हैंडसेट में केवल एक वेरिएंट का फर्क है, इसके अलावा, सभी स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। दोनों स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 720x1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों की बिल्ड IP64 सर्टिफाइड है।

Vivo Y50m 5G और Y50 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है, जो 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। दोनों फोन्स 6GB/12GB RAM और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज (Y50 5G में 4GB रैम वेरिएंट भी मिला है) ऑप्शन के साथ आते हैं। स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड से और बढ़ाई जा सकती है। दोनों ही मॉडल्स Android बेस्ड OriginOS 5 पर चलते हैं। इनके रियर में सिंगल 13MP कैमरा मिलता है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा शामिल है।

इन दोनों फोन्स में आपको 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm ऑडियो जैक, OTG और USB Type-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। दोनों फोन्स ने SGS का 5-स्टार ड्रॉप और फॉल सर्टिफिकेशन भी हासिल किया है।

Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर फोन 52 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है। दोनों स्मार्टफोन का साइज 167.30 x 76.95 x 8.19mm है और वजन लगभग 204 ग्राम है।
Advertisement


 

Vivo Y50m 5G और Y50 5G में क्या फर्क है?

Y50m 5G का बेस वेरिएंट 6GB RAM के साथ है, जबकि Y50 5G बेस मॉडल 4GB RAM से शुरू होता है। दोनों के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं।

दोनों फोन्स का डिस्प्ले कैसा है?

6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिलते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज ऑप्शन क्या हैं?

MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 4GB से 12GB तक RAM और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज (मॉडल्स के हिसाब से), माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी है।

कैमरा क्वालिटी कैसी है?

Vivo Y50m 5G और Y50 5G के रियर में 13MP का सिंगल कैमरा, फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग स्पीड कैसा है?

Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6,000mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक 52 घंटे का टॉकटाइम मिलता है।

क्या इन फोन्स में 5G और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है?

हां, दोनों में 5G नेटवर्क सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

दोनों फोन्स की कीमत क्या है?

Y50m 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये), Y50 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है।

क्या ये फोन्स भारत में भी लॉन्च होंगे?

फिलहाल लॉन्च सिर्फ चीन में हुए हैं, भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  2. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.