6500mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले Vivo Y39 5G के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत!

Vivo Y39 5G 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1608 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Y39 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 16,999 रुपये हो सकती है
  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये बताई गई है
  • कहा गया है कि फोन लोटस पर्पल और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है
6500mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले Vivo Y39 5G के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत!

Vivo Y39 5G मलेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है

Photo Credit: Vivo

Vivo ने पिछले महीने मलेशिया में अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y39 5G लॉन्च किया था। स्मार्टफोन LCD डिस्प्ले, 8GB रैम, Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 6500mAh क्षमता की बैटरी के साथ आता है। अभी तक कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट इशारा देती है कि Vivo Y39 5G जल्द भारत में कदम रख सकता है। इसकी कीमत, कलर ऑप्शन और कुछ मुख्य फीचर्स को भी लीक किया गया है।

Xpertpick ने टिप्सटर सुधांशु अंभोरे के हवाले से Vivo Y39 5G की कुछ जानकारियां लीक की हैं। कहा गया है कि Vivo Y39 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 16,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन लोटस पर्पल और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। 

इनमें से कुछ जानकारी लीक हुई प्रमोशनल तस्वीरों के जरिए सामने आई हैं। यहां कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता भी चलता है, जो मलेशिया में लॉन्च हुए मॉडल से पूरी तरह से मेल खाते हैं। बता दें कि Vivo Y39 5G 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1608 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।

Vivo Y39 5G में 6500mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा है।

लीक किए गए पोस्टर से पता चला है कि इसके Lotus Purple ऑप्शन की मोटाई 8.28mm और वजन 205 ग्राम होगा, जबकि Ocean Blue वेरिएंट की मोटाई 8.37mm और वजन 207 ग्राम होगा।


लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »