Vivo Y21A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में फोन को Vivo India वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, हालांकि तब फोन की कीमत व उपलब्धता संबंधी जानकारी सामने नहीं आई थी। नया Vivo फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, सेल्फी कैमरा के लिए इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलता है। कुल मिलाकर वीवो वाई21ए स्मार्टफोन Vivo Y21e का ही बदला हुआ अवतार है, जिसे इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। मौजूदा मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। वीवो वीई21ए स्मार्टफोन को मार्केट में Redmi Note 10, Poco M3 और Infinix Note 11S जैसे स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलेगी।
Vivo Y21A price in India, availability
Vivo Y21A स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,990 रुपये है, जिसमें फोन का सिंगल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और इसे आप Vivo India ई-स्टोर के साथ-साथ पार्टनर रिटेल के माध्यम से
खरीद सकते हैं।
इससे पहले
Vivo Y21e स्मार्टफोन को 12,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
Vivo Y21A specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई21ए फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एंबियंट लाइट सेंसर मिलते हैं।
Vivo Y21A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.26x76.08x8mm और भार 182 ग्राम है।