Vivo X80 First Impressions: परफेक्ट प्रीमियम ऑलराउंडर!

Vivo X80 में 4,500mAh बैटरी है जो 80W चार्जर के साथ बहुत तेजी से चार्ज हो जाती है।

Vivo X80 First Impressions: परफेक्ट प्रीमियम ऑलराउंडर!

Vivo X80 की भारत में कीमत 54,999 रुपये से शुरू है।

ख़ास बातें
  • Vivo X80 में 6.78 इंच E5 AMOLED डिस्प्ले है
  • फोन में सोनी का नया 50 मेगापिक्सल IMX866 सेंसर दिया गया है
  • कंपनी का कहना है कि वह फोन के लिए तीन Android OS अपडेट देगी
विज्ञापन
Vivo ने पिछले साल भारत में X70 मॉडल को नहीं लॉन्च किया था। अब 2022 में कंपनी X80 के साथ आई है। फोन को Vivo X80 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कई रोचक फीचर्स और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस फोन को 60 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में अलग खड़ा करता है। सीरीज में पोजीशन की बात करें तो, Vivo X80 स्मार्टफोन X70 का सक्सेसर है। X80 में इसके पुराने मॉडल X70 Pro के कुछ फीचर्स जैसे पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिसिंग हो सकते हैं, लेकिन इसकी 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत और कई सारे अपग्रेड्स इसे एक सॉलिड ऑलराउंडर बनाते हैं। 

इसका एक खास हेडलाइन MediaTek Dimensity 9000 SoC से बनता है जिसके साथ फोन ने भारत में डेब्यू किया है। यह 4nm तकनीक पर आधारित है और 3.05GHz पर क्लॉक किया गया है। यह काफी बड़ा अपग्रेड है और 2022 के इस सेगमेंट के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इसे काफी पावरफुल बनाता है।  

Vivo X80 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है। 

वीवो ने इसमें नए V1+ इमेजिंग प्रोसेसर को फिट किया है जो प्रोसेसर संबंधित कठिन कामों को सपोर्ट करता है जिसमें नाइट मोड में फोटो कैप्चर करना, गेम प्ले के दौरान फ्रेम्स को स्पीड करना आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा सिंगल चैम्बर वेपर कूलिंग सिस्टम है, जो भारत में किसी और स्मार्टफोन में नहीं है। ऑन पेपर यह फोन टॉप नॉच एक्सपीरियंस देने वाली डिवाइस है और मैं कंपनी के इन दावों को इसके फुल रिव्यू में टेस्ट करूंगा। फोन को थोड़े समय तक इस्तेमाल करने के बाद मैं कह सकता हूं कि इसका कूलिंग सिस्टम काम करता है, क्योंकि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन की बॉडी गर्म हो जाने के बाद भी कैमरा ऐप बंद नहीं हुआ। 
Vivo

डिजाइन के मामले में यह पिछले साल आए X70 Pro+ के जैसा है। असल में, दोनों नए स्मार्टफोन में पुराने से केवल इतना ही अंतर है कि X80 और X80 Pro में पेरिस्कोपिक कैमरा नहीं दिखाई देता है। बाकी सभी चीजें एक जैसी हैं और उसी जगह दिखाई देती हैं। कंपनी ने फोन को IP53 रेट किया है जो कि इस सेग्मेंट के फोन में आमतौर पर नहीं देखने को मिलती है। 

फोन में एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम है जिसे दो ग्लास परतों के बीच रखा गया है। फोन के साइड्स कर्व्ड हैं। रियर पैनल में फ्लोराइट AG ग्लास दिया गया है और मैटे फिनिश है, जो आसानी से फिंगरप्रिंट नहीं पड़ने देती है। मेरी यूनिट अर्बन ब्लू फिनिश में थी, जो काफी फ्रेश और अलग दिखता है। फोन की ओवरऑल फिनिश काफी प्रीमियम लगती है और 206 ग्राम वजन होने के बाद भी यह इतना भारी नहीं लगता।  
Vivo

Vivo X80 में 6.78 इंच E5 AMOLED डिस्प्ले है लेकिन यह LTPO तकनीक के साथ नहीं आता है जो कि थोड़े और महंगे X80 Pro में दी गई है। रेजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस है और अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका अधिकतम टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। मैंने इस पर Call of Duty: Mobile खेला, गेम स्मूद चला। गेमिंग के लिए मैं इसके नए चिपसेट को आगे और टेस्ट करूंगा। डिस्प्ले में Schott's Xensation Up प्रोटेक्शन दिया गया है, जो शुरुआती इस्तेमाल में फिंगरप्रिंट मेग्नेट के जैसा है। फोन में डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स हैं जो कि X70 Pro में नहीं थे। 

इसके कैमरा की बात करें तो, फोन में सोनी का नया 50 मेगापिक्सल IMX866 सेंसर दिया गया है। इसमें RGBW पिक्सल अरेंजमेंट हैं और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वीवो का कहना है कि लो लाइट में फोटो और वीडियो के लिए यह बेहतर लाइट सेंसिटिविटी के साथ आता है। मैं इसे फोन के फुल रिव्यू में टेस्ट करूंगा। X80 में 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। इन दोनों में से किसी में भी OIS नहीं मिलता है। 

Vivo X80 Pro की तरह X80 में वीवा का नया Zeiss ब्रांडेड वीडियो स्टाइल्स फीचर है। इसके माध्यम से आप 2.39:1 के सिनेमेटिक आस्पेक्ट रेश्यो में वीडियो शूट कर सकते हैं। फोटो के लिए कैमरा पैनिंग स्टाइल भी एक नया फीचर है। इससे आप फोटो के बैकग्राउंड में मोशन ब्लर ऐड कर सकते हैं।
Vivo

सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। इसमें भी सिनेमेटिक स्टाइल फीचर दिया गया है जिससे फोटो को अधिक वाइड एंगल में खींचा जा सकता है। मेरे शुरुआती इम्प्रेशन कहते हैं कि इसका कैमरा सिस्टम काफी क्षमता रखता है। डिटेल और डाइनेमिक रेंज काफी अच्छी है। मुझे इसमें पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए टेलीफोटो कैमरा की कमी खली। डिजिटल जूम में डिटेल्स कम मिलीं लेकिन आखिरी कमेंट मैं फुल रिव्यू के लिए बचाकर रखूंगा। 

Vivo X80 में 4,500mAh बैटरी है जो 80W चार्जर के साथ बहुत तेजी से चार्ज हो जाती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है जो कि एक बड़ी चूक है, जैसा कि Samsung Galaxy S20 FE 5G में भी देखने को मिलता है। यहां तक कि Apple iPhone SE (2022) में भी यह फीचर दिया गया है जो कि कीमत में भी इनसे कम है। 

कंपनी का कहना है कि वह फोन के लिए तीन Android OS अपडेट देगी और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। यह एक बड़ी बात है। फोन Funtouch OS 12 पर चलता है जो कि Android 12 आधारित है। सॉफ्टवेयर अच्छा चलता है लेकिन कई सारे थर्ड पार्टी ऐप्स भी इसमें आते हैं। 

Vivo X80 सिर्फ कैमरा-सेंट्रिक फोन नहीं है, बल्कि इसके हार्डवेयर में भी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने की क्षमता है। ऐसा लगता है कि यह X70 Pro का बहुत बढ़िया अपग्रेड है। पावरफुल प्रोसेसर होने के अलावा इसमें स्टीरिओ स्पीकर्स और आईपी रेटिंग भी दी गई है। प्रतिस्पर्धा के मामले में फोन काफी आकर्षक है और इसका मुकाबला Realme GT 2 Pro और Motorola Edge 30 Pro से है। फुल रिव्यू में मैं इसके कैमरा, गेमिंग परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को टेस्ट करूंगा। उसके लिए आप गैजेट्स 360 के साथ बने रहें। 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Crisp, 120Hz AMOLED display
  • Powerful SoC
  • Capable cameras
  • Good battery life, fast charging
  • कमियां
  • Preinstalled bloatware
  • Spammy notifications from first-party apps
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 9000
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Sharp, 120Hz display
  • Good quality cameras
  • Very good battery life
  • Excellent gaming performance
  • कमियां
  • Software is a bit buggy
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.56 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 1200
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4450 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2376 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

शेल्डन पिंटो

शेल्डन पिंटो मुंबई में रहते हैं और इन्हें स्मार्टफोन और ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  2. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  3. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  4. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  5. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  6. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  8. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  9. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  10. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »