Vivo X80 Lite को लेकर बीते कुछ हफ्तों से अफवाहों का बाजार गर्म है। अब तक Vivo द्वारा इस नए स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रेंडर्स से इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लेटेस्ट लीक के अनुसार, Vivo X80 Lite में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 SoC होगा। लीक रेंडर्स से यह भी पता चला है कि इसें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले होगी।
जर्मन पब्लिकेशन WinFuture.de ने रेंडर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस को
लीक किया है, जिसमें Vivo X80 Lite होने की संभावना है। लीक के अनुसार, आगामी वीवो स्मार्टफोन की कीमत EUR 450 यानी कि करीब 35,600 रुपये हो सकती है। लीक रेंडर्स से पता चला है कि
वीवो स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आएगा और फ्रंट कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले है। वहीं इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
Vivo X80 Lite के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक के अनुसार, Vivo X80 Lite में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2404 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है। यह Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो वीवो एक्स80 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें f/1.78 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एनएफसी और ब्लूटूथ v5.2 होगी। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बैटरी के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।