Vivo ब्रांड ने चीन में अपने Vivo X23 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। बीते महीने Vivo X23 Star Edition हैंडसेट लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब Vivo X23 Symphony Edition को मार्केट में उतारा है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सितंबर महीने में लॉन्च किए गए वीवो एक्स23 का थोड़ा कमज़ोर वर्ज़न है। वीवो एक्स23 सिंफनी एडिशन नए ग्रेडिएंट कलर में तो आया ही है, साथ में रैम, प्रोसेसर और कैमरे में भी बदलाव किया गया है। नए मॉडल में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। वहीं, Vivo ने इस फोन के नए वेरिएंट में 24.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। गौर करने वाली बात है कि Vivo X23 Symphony Edition की कीमत Vivo X23 से कम है।
Vivo X23 Symphony Edition कीमत
वीवो एक्स23 सिंफनी एडिशन की कीमत 2,798 चीनी युआन (करीब 28,900 रुपये) है। गौर करने वाली बात है कि
Vivo X23 को 3,498 चीनी युआन (करीब 37,100 रुपये) में उपलब्ध कराया गया था। स्मार्टफोन अभी चीनी मार्केट में उपलब्ध है। यह आर्कटिक मॉर्निंग और स्टारी नाइट ओसियन रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo X23 Symphony Edition स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें वीवो एक्स23 की तुलना में नए एडिशन में प्रोसेसर, रैम और फ्रंट कैमरे में बदलाव किया गया है। Vivo 23 Symphony Edition एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यही सेटअप वीवो एक्स23 में भी था। हालांकि, इस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 670 की जगह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट 6 जीबी रैम के साथ आता है, जबकि ऑरिजनल मॉडल में 8 जीबी रैम दिए गए थे।
Vivo X23 Symphony Edition में भी डुअल कैमरा सेटअप है। 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। हालांकि, वीवो एक्स23 सिंफनी एडिशन में 12 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे की जगह 24.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। Vivo X23 Symphony Edition में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और ओटीजी सपोर्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है।