Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में Vivo TWS 3e ईयरफोन्स भी फ्री दिए हैं। V50 Elite Edition में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है और Zeiss ब्रांडिंग का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन लेंस 50MP का है जिसके साथ में सेकंडरी सेंसर भी आता है। फोन में कंपनी ने 12GB रैम दी है और 512GB तक स्टोरेज दी है। Vivo TWS 3e ईयरफोन्स को कंपनी ने भारत में अगस्त 2024 में पेश किया था। आइए जानते हैं Vivo V50 Elite Edition का प्राइस और इसके अन्य खास फीचर्स।
Vivo V50 Elite Edition Price in India, Availability
Vivo V50 Elite Edition की भारत में कीमत 41,999 रुपये है। फोन सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे Rose Red कलर दिया है। फोन को
Amazon, Flipkart के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। बॉक्स में मिलने वाले
Vivo TWS 3e ईयरबड्स डार्क इंडिगो शेड में आते हैं।
Vivo V50 Elite Edition Discount Offers
Vivo V50 Elite Edition फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका भी कंपनी दे रही है। बैंक ऑफर के तहत कस्टमर अगर HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड के माध्यम से फोन खरीदता है तो 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। या फिर 3 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर भी लिया जा सकता है। कंपनी ने 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी फोन खरीदने का ऑप्शन दिया है।
Vivo V50 Elite Edition Features, Specifications
Vivo V50 Elite Edition में 6.77 इंच का फुलएचडी प्लस क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 4500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस मिलती है। फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 12GB की LPDDR4X RAM और 512GB की UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर रन करता है। कंपनी ने इसके साथ तीन साल तक के लिए OS अपडेट, और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
V50 Elite Edition में धांसू कैमरा कंपनी ने लगाया है। इसमें रियर साइड में दो कैमरा मिलते हैं। मेन कैमरा 50MP का है जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में 50MP का ही अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V50 Elite Edition की बैटरी 6,000mAh की है जिसके साथ में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, OTG और USB 3.2 Type-C कनेक्टिविटी दी गई है। फोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंट है जिसके लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। डिवाइस के डाइमेंशन 163.29x76.72x7.57mm और वजन 199g है।
Vivo TWS 3e earbuds specifications
Vivo TWS 3e ईयरबड्स को कंपनी इसके साथ फ्री दे रही है। इनमें 11mm के ड्राइवर लगे हैं। ये 30dB तक एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। इनमें 88ms लो गेमिंग लेटेंसी मोड दिया गया है। ये 42 घंटे तक चल सकते हैं। इनमें IP54 रेटिंग भी दी गई है जिससे ये धूल और पानी के छींटों में आसानी से खराब नहीं होते हैं।