ऐसा लगता है कि
वीवो वी3मैक्स स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहा है। कंपनी की वेबसाइट और चंद अखबारों में छपे विज्ञापन के मुताबिक, वीवो वी3मैक्स (4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) 19,980 रुपये में मिल रहा है। यह कटौती स्थाई है या कुछ वक्त के लिए, इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। याद दिला दें कि वीवो ने वी3मैक्स स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में
23,980 रुपये में लॉन्च किया था। इस तरह से ऑफर में आपको यह फोन 4,000 रुपये सस्ता मिल जाएगा।
ध्यान रहे कि वीवो वी3मैक्स के साथ कंपनी
वीवो वी3 फोन को 17,980 रुपये में लॉन्च किया था। जुलाई में इस हैंडसेट को
14,980 रुपये में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई थी।
वीवो वी3मैक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) का डिस्प्ले है जिसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी है। यह कंपनी के फनटच ओएस 2.5 पर चलता है यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन भारत में 4जी एलटीई फ़ीचर को सपोर्ट करता है।