Vivo V25 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही अलग-अलग मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि Vivo V25 5G अगस्त में आएगा, जबकि Vivo V25 Pro 5G सितंबर में पेश होगा। लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशंस और फ्रंट की फोटो Google Play कंसोल डाटाबेस के जरिए नजर आए हैं।
Vivo V25 5G के साथ वी2202 और
Vivo V25 Pro 5G प्ले कंसोल वी2158 के साथ नजर आए हैं। लो एंड मॉडल में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें टियरड्रॉप नॉच है। डिवाइस में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट है। यह डाइमेंशन 900 चिपसेट पर काम करता है, जिसकी जानकारी लिस्टिंग में इसके MT6877 मॉडल नंबर के साथ की गई है। SoC को 8 GB RAM के साथ शामिल किया गया है।
अफवाहों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में जैसे कि 128 GB और 256 GB में आएगा। दोनों मॉडल्स में 8 GB RAM होने की उम्मीद है। फिलहाल फोन की बैटरी साइज के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। Vivo V25 Pro 5G में कर्व्ड ऐज्स के साथ AMOLED पैनल और बीच में पंच-होल दिया गया है। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के लिए भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
प्रोसेसर की बात करें तो Vivo V25 Pro 5G में Dimensity 1300 चिप (MT6893) दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM दी गई है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करते हैं। रिपोर्ट्स से साफ होता है कि स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें रियर-माउंटेड कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।