Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: Rs 25000 से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?

दोनों ही फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • दोनों ही फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • दोनों ही फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा दिया गया है।
Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: Rs 25000 से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?

दोनों ही फोन मिडरेंज मेें आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं।

Vivo T4 5G को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। मिडरेंज सेग्मेंट में यह फोन नया कंपिटिशन लेकर आया है। लेकिन इसी प्राइस सेग्मेंट में एक और फोन है जिसकी तुलना नए वीवो टी4 5जी के साथ की जा रही है। यह फोन मिडरेंज में आकर्षक फीचर्स ऑफर करता है। दोनों ही फोन Rs 25000 में यूजर्स के लिए काफी कुछ खास लेकर आते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो मुश्किल हो सकती है। इसलिए हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स के फुल स्पेसिफिकेशंस को लेकर इनकी तुलना करके बता रहे हैं। 
 

Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G

Design 
Vivo T4 5G को कंपनी ने IP65 रेटिंग के साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया है। यह फोन 7.9mm स्लिम प्रोफाइल में डिजाइन किया गया है। 

Oppo F29 5G में कंपनी ने IP66, IP68 और IP69 की ट्रिपल रेटिंग दी है। साथ ही मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है। यहां पर ओप्पो का फोन ज्यादा मजबूती पेश करता दिखता है। 

Display   
Vivo T4 में 6.77-इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

वहीं, Oppo F29 फोन में 6.7-इंच का AMOLED पैनल मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

यहां पर वीवो का फोन ज्यादा चमकदार डिस्प्ले लेकर आता है। जबकि ओप्पो का फोन ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स में थोड़ा हावी नजर आता है। 

Processor
Vivo T4 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में कंपनी ने 12GB RAM की पेअरिंग की है। जबकि Oppo F29 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यहां पर वीवो का फोन परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ा बेहतर साबित होता है। 

Battery 
Vivo T4 5G में 7300mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। 

Oppo F29 5G में 5000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने 45W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। बैटरी, फास्ट चार्जिंग के मामले में भी Vivo का फोन यहां आगे निकल जाता है। 

Camera 
दोनों ही फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और साथ में 2MP का सेकंडरी सेंसर दिया है। 

Vivo ने यहां 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है जबकि Oppo का फोन 16MP फ्रंट कैमरा से लैस होकर आता है। 

Price 
Vivo T4 5G की भारत में कीमत Rs 21,999 से शुरू होती है जिसमें इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, Oppo F29 5G की कीमत Rs 23,999 से शुरू होती है जिसमें इसका भी 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। 

Vivo T4 5G यहां थोड़े कम दाम में ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन बनकर आता है। Vivo T4 5G में ज्यादा बैटरी कैपिसिटी, बेहतर प्रोसेसर, और ज्यादा क्षमता वाला सेल्फी कैमरा मिल जाता है। वहीं, Oppo का फोन उन यूजर्स को लुभा सकता है जो एक मजबूत डिवाइस चाहते हैं, साथ में देखने में भी फोन स्टाइलिश लगे। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.77 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता7300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2392 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2412 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »