Vivo T2 5G के बाद कंपनी ने Vivo T2 4G भी लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी
Vivo T2 Pro भी लॉन्च कर चुकी है, और अब ये तीसरा वेरिएंट यहां उतारा गया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 16GB रैम (एक्सटेंडेड फीचर समेत) सपोर्ट है और 4600mAh बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी।
Vivo T2 4G Price
Vivo T2 4G के प्राइस की बात करें तो इसे 27999 RUB (लगभग 24,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- Sea Green, Lavender Glow, और Black Onyx में लॉन्च किया गया है। अभी यह रूसी मार्केट में पेश किया गया है। अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo T2 4G Specifications
वीवो टी2 4जी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo T2 4G में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में FHD प्लस रिजॉल्यूशन है। एडवांस फीचर्स में यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट को भी सपोर्ट करता है। Vivo T2 4G में 8GB रैम दी गई है। यह एक्सपेंडेबल फीचर के साथ आता है जिससे रैम को 8 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी बताई गई है।
MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU के साथ आता है। फोन में 4600mAh बैटरी है जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग भी है। एंड्रॉयड 13 आधारित यह फोन FunTouch OS 13 की स्किन के साथ रन करता है। फोन को धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए IP54 रेट किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह USB Type-C पोर्ट के अलावा, 4G, डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC के साथ आता है।