Vivo S19 Series : स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) कल अपने होम मार्केट चीन में नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि नई सीरीज में आ रहे स्मार्टफोन पतले और लाइटवेट होंगे, जबकि उनकी बैटरी क्षमता काफी तगड़ी होगी। जानकारी के अनुसार, इन फोन्स के साथ लगातार 145 घंटों तक म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है और इन्हें माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर में भी चलाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo S19 में 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जबकि S19 Pro में 5500 एमएएच की बैटरी होगी। दोनों डिवाइसेज 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती हैं।
बीते दिनों एक अन्य
रिपोर्ट में पता चला था कि Vivo S19 को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। Vivo S19 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 होगा, जोकि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा।
फोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जो OIS और 50x जूम की क्षमता से पैक होगा। तीसरे लेंस के तौर पर 8 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर इस फोन में दिया जाएगा। कहा जाता है कि S19 Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। कुछ इसी तरह का कैमरा सेटअप Vivo S19 में दिया जा सकता है। हालांकि टेलिफोटो लेंस उसमें मौजूद नहीं होगा।
अब तक मिली इन्फर्मेशन के अनुसार, Vivo S19 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजॉलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। फोन में Dimensity 9200+ SoC मिलने की उम्मीद है। इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।
कुछ दिन पहले टिप्सटर, क्लासमेट वू दातौ (Classmate Wu Datou) ने दोनों फोन्स के ऑफिशियल मार्केटिंग पोस्टर शेयर किए थे। इनसे पता चला था कि वीवो ने S19 फोन्स के रियर डिजाइन को बदल दिया है। कैमरा मॉड्यूल फ्रेश दिखाई देता है और ओवर शेप में है।