Vivo S15 जल्द ही लॉन्च होने वाला है, हालांकि अभी तक इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। मगर Vivo S15 कथित तौर पर चीन की 3C वेबसाइट और गीकबेंच (Geekbench) समेत कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया है। इन दोनों सर्टिफिकेशन ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। इसके अलावा Vivo S15 Pro के स्पेसिफिकेशन भी एक टिपस्टर द्वारा लीक किए गए हैं। यह स्मार्टफोन भी Vivo S15 सीरीज से भी संबंधित हैं। इस बीच वीवो का एक और स्मार्टफोन Vivo T1 Pro 5G भी गीकबेंच पर देखा गया है, जिसमें Qualcomm SoC हो सकता है। Vivo ने पहले Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ Vivo T1 5G लॉन्च किया है।
कैसा होगा प्रोसेसर
Vivo S15 के बारे में दो सर्टिफिकेशन वेबसाइट
3सी और
गीकबेंच द्वारा जानकारी मिली है। दोनों लिस्टिंग में मॉडल नंबर V2199A वाला स्मार्टफोन नजर आया है जो कि Vivo S15 से संबंधित बताया जा रहा है। वहीं 3C सर्टिफिकेशन से साफ होता है कि स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं गीकबेंच लिस्टिंग में Qualcomm SoC होने का अनुमान है जो कि 12GB RAM के साथ कंबाइंड हो सकता है।
इसके अलावा Weibo पर टिपस्टर Digital Chat Station द्वारा स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन को भी
शेयर किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टिपस्टर के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.62 इंच की OLED डिस्प्ले आ सकती है। प्रोसेसर के लिए Snapdragon 870 SoC आ सकता है। स्टोरेज के लिए 12GB RAM मिल सकती है। बैटरी बैकअप के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मिल सकती है।
इसके अलावा टिपस्टर ने Vivo S15 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन Vivo S15 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताए हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर आ सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है।
Vivo T सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जानकारी गीकबेंच पर कथित लिस्टिंग से मिलती है। मॉडल नंबर V2151 वाले फोन के बारे में बताया जाता है कि यह Vivo T1 Pro 5G से संबंधित हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से साफ होता है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm SoC चिपसेट मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM मिल सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कस्टम वीवो स्किन पर काम कर सकता है। यह स्मार्टफोन कथित तौर पर इंडोनेशियाई TKDN वेबसाइट पर नजर आया था।