Samsung अपने स्मार्टफोन प्रोसेसर Exynos को चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं Oppo और Xiaomi को 2021 में देना शुरू करेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने Exynos चिप्स को चीनी कंपनियों के कुछ बजट स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करने के लिए देगी और यह काम अगले साल की पहली छमाही में होगा। नए कदम के साथ, सैमसंग क्वालकॉम के लिए प्रतिस्पर्धा को कठिन बना सकती है, जो चीन और दुनिया भर में विभिन्न स्मार्टफोन कंपनियों को अपने स्नैपड्रैगन सिस्टम-ऑन-चिप्स (SoCs) देती है। यह भी ध्यान देना जरूरी है कि सैन डिएगो स्थित चिप निर्माता मीडियाटेक पहले से ही क्वालकॉम के लिए सरदर्दी बनी हुई है, जो ग्लोबल स्तर पर विभिन्न कंपनियों को अपने मोबाइल प्रोसेसर देती आ रही है और रेस में दूसरे स्थान पर आती है।
दक्षिण कोरियाई समाचार साइट BusinessKorea की एक
रिपोर्ट के अनुसार,
सैमसंग की सिस्टम एलएसआई बिजनेस यूनिट Oppo, Vivo और Xiaomi सहित अन्य कंपनियों को Exynos चिप्स की आपूर्ति करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी शुरुआत में एंट्री लेवल मॉडल के लिए चिपसेट देगी और बाज़ार में कुछ पहचान हासिल करने के बाद थर्ड-पार्टी प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए अपने चिपसेट्स देगी।
कहा जा रहा है कि कम लाभ मार्जिन के कारण Samsung ने अपने Exynos चिपसेट्स की आंतरिक आपूर्ति को कम कर दिया है। यह अभी भी भारत में अपने प्रीमियम फोन पर Exynos 990 चिपसेट देती है। हालांकि, कंपनी ने अपने
Galaxy S20 मॉडलों के कोरियाई बाज़ार में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किया है।
खबर है कि सैमसंग ने पहले
एक्सिनॉस 880 और
एक्सिनॉस 980 चिप को Vivo को दिया था। कंपनी अगले हफ्ते Exynos 1080 चिपसेट को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह आने वाले Vivo X60 का हिस्सा होगा। इसके अलावा खबर है कि यही चिपसेट सैमसंग के Galaxy A52 और Galaxy A72 को भी पावर देने का काम करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।