वीडियोकॉन ने अपनी अल्ट्रा सीरीज़ में नया 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन अल्ट्रा30 लॉन्च कर दिया है। वीडियोकॉन अल्ट्रा30 स्मार्टफोन की कीमत 8,590 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर खरीदने के लिए
उपलब्ध है। फोन ब्लू गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
वीडियोकॉन अल्ट्रा30 स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी आईपीएस (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। जो ड्रैगनट्रेलएक्स 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसके अलावा मीराविज़न और कास्टस्क्रीन जैसे फ़ीचर से फोन में मीडिया देखना बेहतरीन अनुभव होता है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो वीडियोकॉन अल्ट्रा30 फोन में पीडीएएफ, स्मार्ट डब्ल्यूडूआर व डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में सेल्फी लेने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। अल्ट्रा30 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन डुअल ऐप्स सपोर्ट करता है जिसका मतलब है कि फोन में डुअल व्हाट्सऐप भी चला सकते हैं। इस फोन में जेस्चर कंट्रोल फ़ीचर भी दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन का डाइमेंशन 144X73.8X9.8 मिलीमीटर और वज़न 166.5 ग्राम है।
इसके अलावा अल्ट्रा30 को खरीदने पर यूज़र को इरोज़नाउ ऐप का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं।