नए साल 2024 में कदम रखने से पहले स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ कंपनियां दिसंबर अंत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि लिस्ट बहुत लंबी नहीं है लेकिन स्मार्टफोन धांसू होने वाले हैं। जनवरी 2024 में स्मार्टफोन लॉन्च का सिलसिला एक बार फिर तेज होगा। लेकिन दिसंबर भी जाते जाते सरप्राइज देने वाला है। आइए जानते हैं दिसंबर अंत में लॉन्च होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में।
Honor 90 GT Honor की ओर से दिसंबर 2023 के तीसरे हफ्ते में यह डिवाइस लॉन्च होने के लिए तैयार है।
Honor 90 GT को कंपनी 21 दिसंबर को चीन में
पेश करने जा रही है। इसके साथ में Honor Pad 9 टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा, ऐसी खबर है। फोन
Honor 80 GT का सक्सेसर होने वाला है। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। फोन पिछले कुछ दिनों से लीक्स में बना हुआ है जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चले हैं। इसमें 24GB रैम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की पेअरिंग देखने को मिलने वाली है। फोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 3840Hz PWM डिमिंग होगी।
Honor 90 GT स्पेसिफिकेशंस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है जिसमें OIS सपोर्ट होगा। इसमें 100W तक फास्ट चार्जिंग की बात सामने आई है। फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ तीन कलर वेरिएंट आने की बात कही गई है।
Nubia Z60 Ultra Nubia Z60 Ultra दिसंबर में
लॉन्च होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन चीन में 19 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें LPDDR5x RAM होगी, साथ में UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। फोन को IP68 रेटेड बताया जा रहा है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कंपनी देने वाली है।
फोन में बैटरी भी बड़ी बताई गई है जो कि 6000mAh कैपिसिटी की होगी। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल होगा। फोन में एंड्रॉयड सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 64 मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च अपडेट के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।