कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Unihertz ने एक नया फोन Jelly Star पेश किया है। कंपनी ने पिछले मॉडल्स को मिले तगड़े रिस्पॉन्स के बाद एक ऐसे डिवाइस को उतारा है जो छोटे साइज में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। जेली स्टार सबसे छोटा स्मार्टफोन है जो कि एंड्रॉइड 13 पर चलता है। इसका टारगेट अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन बाजार में कुछ नया पेश करना है। यहां हम आपको Unihertz Jelly Star के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Unihertz Jelly Star की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Unihertz Jelly Star वर्तमान में HKD1,329 (लगभग 13,988 रुपये) में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह वाइब्रेंट ब्लू और रेड कलर में
उपलब्ध है। Unihertz अक्टूबर 2023 में शिपिंग शुरू कर सकती है। बाजार में आने के बाद लगभग HK$1,675 (लगभग 17,609 रुपये) के रिटेल प्राइस में उपलब्ध होगा।
Unihertz Jelly Star के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Jelly Star में 3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। यह डिस्प्ले शार्प टेक्स्ट और वाइब्रेंट विजुअल प्रदान करती है। Jelly Star में पिछले मॉडल Jelly 2E की तुलना में काफी सुधार किए गए हैं। प्रोसेसर के मामले में Unihertz के नए फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 दिया गया है। टेस्टिंग में जेली स्टार के परफॉर्मेंस ने जेली 2E में मिलने वाले Helio A22 को पीछे छोड़ दिया था।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में
48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 95.1, चौड़ाई 49.6, मोटाई 18.7 mm और वजन 116 ग्राम है। अपने साइज के हिसाब से यह काफी पॉकेट फ्रेंडली फोन है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में नए फोन में 8GB जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।