ईंट जैसे मजबूत Ulefone Armor 27T Pro रगेड स्मार्टफोन की सेल शुरू! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Ulefone Armor 27T Pro अब चुनिंदा बाजारों के लिए Aliexpress पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन दो वेरिएंट्स में आता है, एक में FLIR थर्मल कैमरा मिलता है, जबकि अन्य नॉन-थर्मल कैमरा वेरिएंट 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा से लैस आता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 अगस्त 2024 20:55 IST
ख़ास बातें
  • फोन अब चुनिंदा बाजारों के लिए Aliexpress पर खरीदने के लिए उपलब्ध है
  • Ulefone Armor 27T Pro रगेड फोन दो वेरिएंट्स में आता है
  • एक में FLIR थर्मल कैमरा मिलता है, जबकि अन्य नॉन-थर्मल कैमरा वेरिएंट है

Photo Credit: Ulefone

Ulefone ने हाल ही में Armor 27T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो एक रगेड स्मार्टफोन है। नया स्मार्टफोन अब चुनिंदा मार्केट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें थर्मल इमेजिंग सपोर्ट मिलता है और यह MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट पर काम करता है। इसकी बैटरी भी इसकी एक यूएसपी है, जो 10600mAh बड़ी है। फोन 24GB तक रैम से लैस आता है। क्योंकि यह एक रगेड स्मार्टफोन है इसलिए इसे बहुत मजबूत बॉडी दी गई है। फोन को IP68/IP69K रेटिंग मिली है और यह MIL-STD-810H सर्टीफाइड मॉडल है। यह हाई प्रेशर जेट्स, और अत्यधिक तापमान को भी बर्दाश्त करने की क्षमता रखता है।

Ulefone Armor 27T Pro अब चुनिंदा बाजारों के लिए Aliexpress पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन दो वेरिएंट्स में आता है, एक में FLIR थर्मल कैमरा मिलता है, जबकि अन्य नॉन-थर्मल कैमरा वेरिएंट 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा से लैस आता है। जहां एक ओर नॉन-थर्मल वेरिएंट की कीमत $269.99 (लगभग 22,600 रुपये) है, वहीं, 25 अगस्त तक Ulefone Armor 27T Pro (FLIR वर्जन) $329.99 (करीब 27,700 रुपये) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगा।
 

Ulefone Armor 27T Pro specifications

Ulefone Armor 27T Pro रग्ड फोन में FLIR थर्मल कैमरा दिया गया है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह प्रोफेशनल और पर्सनल, दोनों ही तरीके से इस्तेमाल में बेस्ट कैमरा फोन हो सकता है। इसके अलावा फोन में सेकंडरी सेंसर के रूप में 64MP OMNIVISION OV64B सेंसर दिया गया है। खास बात यह है कि फोन नाइट या डार्क लाइट में बेहतरीन रिजल्ट के साथ फोटो कैप्चर कर सकता है। 

Armor 27T Pro फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें 24GB तक रैम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन अपनी बैटरी कैपिसिटी के कारण खासतौर पर ध्यान खींचता है। फोन में 10600mAh की बैटरी है जो कि आमतौर पर मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स से दोगुनी से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, इसमें 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी है, और 33W डॉक चार्जिंग सपोर्ट है। 

चूंकि यह एक रग्ड स्मार्टफोन है इसलिए इसे बहुत मजबूत बॉडी दी गई है। फोन में IP68/IP69K रेटिंग मिलती है, और MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन है। फोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंट तो है ही, इसके साथ ही यह हाई प्रेशर जेट्स, और अत्यधिक तापमान को भी बर्दाश्त कर सकता है। इसकी बैटरी माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में काम कर सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI से 80% नौकरियों को खतरा, BPO और IT सेक्टर पर पड़ेगा सबसे बड़ा असर, जानें इस एक्सपर्ट ने क्या कहा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4R 5G vs Samsung Galaxy F36 5G vs Moto G96 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलाने के लिए ये टिप्स करें फॉलो
  3. घर बैठे कैसे निकालें PF का पैसा, मिनटों में होगा काम, जानें प्रक्रिया
  4. AI से 80% नौकरियों को खतरा, BPO और IT सेक्टर पर पड़ेगा सबसे बड़ा असर, जानें इस एक्सपर्ट ने क्या कहा
  5. ये हैं 7000mAh+ बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन, बार-बार चार्ज करने के झंझट से मिल जाएगा छुटकारा
  6. Realme 15 Pro का Game of Thrones एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च
  7. टैबलेट की बढ़ी डिमांड, Apple का पहला स्थान बरकरार
  8. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  9. दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
  10. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.