Tecno Spark 6 Go को भारत में कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। टेक्नो स्पार्क 6 गो में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सेल्फी फ्लैश भी मौजूद है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 40 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम या फिर स 54 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करता है। टेक्नो स्पार्क 6 गो की टक्कर भारतीय बाज़ार में Redmi 9i, Realme C3 और Samsung Galaxy M01s जैसे स्मार्टफोन से होगी।
Tecno Spark 6 Go price in India, availability details
टेक्नो स्पार्क 6 गो के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 8,699 रुपये हैं। हालांकि, इसके अलावा भी
Tecno Spark 6 Go को 8,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को आप एक्वा ब्लू, आइस जेडाइट और मिस्ट्री व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यही नहीं
Tecno इस फोन पर 100 दिनों के अंदर वन-टाइम स्क्रीन-रिप्लेसमेंट सुविधा भी प्रदान कर रही है। उपलब्धता की बात करें, तो टेक्नो स्पार्ट 6 गो की सेल भारत में 25 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, इसे आप
Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन इस फोन की सेल 7 जनवरी से शुरू होगी।
Tecno Spark 6 Go specifications
डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 6 Go एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 6.2 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480 निट अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.52 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर मौजूद है, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस मौजूद है। फोन का कैमरा एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी, बोकेह मोड और ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो स्पार्क 6 गो में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
टेक्नो स्पार्क 6 गो में 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है और फोन माइक्रोएसडी कार्ड को 512 जीबी तक सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इसके अलावा, टेक्नो स्पार्क 6 गो की बैटरी 5,000 एमएएच की है। फोन का डायमेंशन 165.6x76.3x9.1mm और भार 193 ग्राम है।