Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन भारत में 11 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि सेग्मेंट का यह पहला फोन है जो 108MP कैमरा से लैस होगा। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी बजट में AI फीचर्स देकर मार्केट में कंपीटिशन को बढ़ाने की कोशिश करेगी। लॉन्च से फोन कई AI फीचर्स का खुलासा भी कंपनी की ओर से किया गया है। आइए जानते हैं कैसा होगा यह स्मार्टफोन।
Tecno Pova 6 Neo 5G के लॉन्च से पहले फोन के मेन फीचर्स सामने आ रहे हैं। फोन के लॉन्च में 3 दिन का समय ही रह गया है। कंपनी के अनुसार, फोन AI पावर्ड डिवाइस होने वाला है जो यूजर के डिजिटल एक्सपीरियंस को बढ़ा देगा। इसका एडवांस्ड Tecno AI सूट फीचर्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध करवाता है जो काम को आसान बना देगा, क्रिएटिविटी को बढ़ा देगा, और ज्यादा रोचक एक्पीरियंस देगा।
इसका AIGC Portrait फीचर रेगुलर फोटो को कई तरह के खास अवतारों में बदल सकता है। जबकि AI Magic Eraser फोटो से अनचाही चीजों को हटा सकता है। AI Cut Out टूल की मदद से यूजर फन स्टिकर भी बना सकता है। AI Wallpaper 2.0 फीचर की मदद से परफेक्ट वालपेपर बनाया जा सकता है। AI Artboard की मदद से सिम्पल डूडल को भी आर्टपीस की तरह बनाया जा सकता है। टेक्स्ट के लिए इसमें Ask AI मिलेगा जो टेक्स्ट जेनरेट कर सकता है, इसे ऑप्टिमाइज कर सकता है, और ग्रामर चेक कर सकता है।
Tecno Pova 6 Neo 5G को
Amazon पर टीज किया गया है। डिवाइस में डुअल कैमरा देखा जा सकता है जो वर्टीकल पोजीशन में दिया गया है। साथ में LED फ्लैश भी है। डिस्प्ले में बेजल्स पतले हैं जिनकी तुलना में चिन थोड़ी मोटी नजर आ रही है। फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। फोन में HDR का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने अभी तक फोन की प्राइसिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।