TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले

TCL 60 Ultra Nxtpaper को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 अगस्त 2025 11:19 IST
ख़ास बातें
  • 7.2-इंच NXTPAPER डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्लू-लाइट रिडक्शन
  • MediaTek Dimensity 7400, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज
  • 50MP प्राइमरी + 50MP पेरिस्कोप OIS + 8MP अल्ट्रावाइड, 32MP फ्रंट कैमरा

TCL 60 Ultra Nxtpaper को पावर देने का काम MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट करता है

Photo Credit: TCL

TCL 60 Ultra Nxtpaper बिना किसी औपचारिक ऐलान के कोलंबियाई ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टेड देखा गया। हालांकि फिलहाल यह “आउट ऑफ स्टॉक” दिखाई दे रहा है, लेकिन लिस्टिंग ने फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का पूरा खुलासा कर दिया है। फोन कथित तौर पर 18 अगस्त को साइट पर लाइव हुआ था। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा 7.2 इंच डिस्प्ले है, जो खास एंटरटेनमेंट और रीडर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

रिटेल लिस्टिंग के मुताबिक TCL 60 Ultra Nxtpaper में 7.2-इंच का NXTPAPER LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी की NXTPAPER टेक्नोलॉजी खासतौर पर ब्लू लाइट और ग्लेयर को कम करने के लिए जानी जाती है, ताकि लंबे समय तक कंटेंट देखने पर आंखों पर कम दबाव पड़े।

TCL फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैकअप के लिए इसमें 5,200mAh बैटरी मौजूद है। फोन Android 15 आधारित TCL UI पर चलता है। इसमें IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट) और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट हुआ था।

TCL ने इसी साल जनवरी में भी अपनी NXTPAPER टेक्नोलॉजी के साथ P10 Color Ink Eye Protection स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो ई-इंक के विपरीत फुल-कलर पिक्चर को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर, 5010mAh बैटरी और 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

TCL 60 Ultra Nxtpaper कब लिस्ट हुआ था?

फोन 18 अगस्त 2025 को कोलंबियाई ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया।

TCL 60 Ultra Nxtpaper का डिस्प्ले कितना बड़ा है?

इसमें 7.2-इंच NXTPAPER LCD डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

फोन का प्रोसेसर कौन सा है?

TCL 60 Ultra Nxtpaper MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर चलता है।

कैमरा सेटअप में क्या मिलेगा?

50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (OIS, 3x ज़ूम), 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP फ्रंट कैमरा।

बैटरी कितनी है और क्या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है?

फोन में 5,200mAh बैटरी है, हालांकि लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग की डिटेल नहीं दी गई।

क्या फोन वॉटरप्रूफ है?

हां, यह IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और पानी से सुरक्षित होने का दावा करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  3. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  4. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  5. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  6. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  7. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  8. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  9. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  10. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.