TCL 305 स्मार्टफोन को इटली में लॉन्च कर दिया गया है। TCL का यह नया स्मार्टफोन 6.52 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ 4500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टीसीएल 305 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। टीसीएल 305 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा डेप्थ और माइक्रो सेंसर के साथ मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
TCL 305 price
TCL 305 स्मार्टफोन की कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है। हालांकि, Gizmochina की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इसकी कीमत EUR 205 (लगभग 17,200 रुपये) होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी
उल्लेख किया गया है कि टीसीएल का लेटेस्ट स्मार्टफोन Atlantic Blue और Space Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
TCL 305 specifications
डुअल-सिम (नैनो) टीसीएल 305 स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 450 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ PowerVR GE8300 जीपीयू और 2 जीबी रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। सेंसर में ए-जीपीएस, जीपीएस, बीडीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास, फेशियल रिकग्निशन आदि शामिल है। फोन में रियर-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 165.2x75.5x8.9mm और भार 190 ग्राम है।