TCL 20Y को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर दिया गया है, जो कि दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका मार्केट में लॉन्च हुआ है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन Unicsoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन में 4,000 एमएएच तक की बैटरी मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, वो है ब्लैक और ब्लू।
TCL 20Y Price
TCL 20Y स्मार्टफोन की
कीमत GHS 799 (लगभग 9,664 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जैसे कि हमने बताया यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो है ब्लैक और ब्लू। स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले Gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई थी।
TCL 20Y Specifications
TCL 20Y स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unicsoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा पैनल के साथ एलईडी फ्लैश स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में रियर-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,000एमएएच की है, जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।