Sony Xperia C5 Ultra, Xperia M5 लॉन्च, सेल्फी के दीवानों के लिए है खास

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 3 अगस्त 2015 15:30 IST
सोनी (Sony) ने दो नए हैंडसेट एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा (Xperia C5 Ultra) और एक्सपीरिया एम5 (Xperia M5) लॉन्च किए हैं। जापान की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि दोनों ही स्मार्टफोन के सिंगल और डबल सिम वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे।  

सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा (Sony Xperia C5 Ultra) और सोनी एक्सपीरिया एम5 (Sony Xperia M5) स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट चुनिंदा देशों में अगस्त के मध्य से उपलब्ध हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि Sony स्थानीय लॉन्च के दौरान ही हैंडसेट की कीमत का खुलासा करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन के सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है, सिर्फ सिम कार्ट स्लॉट को छोड़कर।

सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन Xperia C3 की तरह नए डिवाइस Xperia C5 Ultra के जरिए Sony की नजर सेल्फी के दीवानों पर है। इस हैंडसेट का फ्रंट और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इनमें Sony के Exmor RS सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। Xperia C5 Ultra में वीडियो स्टेबलाइज़र, ऑटो सीन रिकॉग्निशन, 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 25mm का वाइड-एंगल लेंस, 4x डिजिटल जूम, फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबलाइजर, जीयोटैगिंग और रेड आई रिडक्शन जैसे कैमरा फ़ीचर मौजूद हैं।

स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले है जो Sony के Mobile Bravia Engine 2 से पावर्ड है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में लगभग बिना-बॉर्डर वाला डिस्प्ले है।

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Xperia C5 Ultra डिवाइस 1.7GHz 64-bit octa-core MediaTek (MT6752) प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में ARM Mali760 GPU मौजूद होगा और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200GB तक) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। Sony के अन्य मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह Xperia C5 Ultra में वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन नहीं मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G LTE (सभी मार्केट में नहीं) फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट की बैटरी 2930mAh की है। इसका डाइमेंशन 164.2x79.6x8.2mm है और वजन 187 ग्राम।
Advertisement

वहीं, Sony Xperia M5 को मिड-रेंज "वाटरप्रूफ एंड्रॉयड स्मार्टफोन'' की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को IP65 और IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह हैंडसेट वाटर और डस्टप्रूफ है। Sony के अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Xperia M5 में भी कैपलेस यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

Xperia C5 Ultra की तरह Xperia M5 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसके साथ Sony का Exmor RS सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा 21.5 मेगापिक्सल का है। कंपनी की भाषा में इस कैमरे में "हाइब्रिड ऑटोफोकस" और f/2.2 लेंस मौजूद है। रियर कैमरे में 5x इमेज जूम, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो सीन डिटेक्शन, इमेज स्टेबलाइजर और जीयोटैगिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट 5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले के साथ आएगा।
Advertisement

Sony Xperia M5 में 2GHz 64-bit octa-core MediaTek Helio X10 (MT6795) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 3GB का RAM। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200GB तक के) के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
Advertisement

Android 5.0 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Xperia M5 में GPRS/ EDGE, 3G और 4G (सभी मार्केट के लिए नहीं) कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  2. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  3. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  6. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  7. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  8. itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें
  9. Flipkart Freedom Sale में बपर डील, iPhone 16, Samsung Galaxy F36 5G से लेकर OnePlus Watch 2 पर डिस्काउंट
  10. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.