Sony Xperia 5 II के स्पेसिफिकेशन लीक, रेंडर्स में दिखाई दिया डिज़ाइन

Sony Xperia 5 II में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ एचडीआर ओलेड डिस्प्ले शामिल होने का दावा किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच-सेंपलिंग रेट को स्पोर्ट करेगा।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 28 अगस्त 2020 12:35 IST
ख़ास बातें
  • Sony Xperia 5 II में होगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • Snapdragon 865 चिपसेट और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले की भी मिली जानकारी
  • सोनी 17 सितंबर को लॉन्च करने वाली है एक नया एक्सपीरिया प्रोडक्ट

Sony Xperia 5 II में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा

Sony Xperia 5 II के सभी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन कथित तौर पर लीक हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 21: 9 CinemaWide आस्पेक्ट रेशियो वाले 120Hz डिस्प्ले के साथ आएग। फोन 5G सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा। सोनी द्वारा 17 सितंबर को एक नया एक्सपीरिया प्रोडक्ट लॉन्च किए जाने की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद यह खबर सामने आई है। यूं तो जापानी टेक्नोलॉजी दिग्गज ने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा है कि उत्पाद सोनी एक्सपीरिया 5 II होगा, लेकिन अफवाहों की माने तो कंपनी इसी फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
 

Sony Xperia 5 II specifications (rumoured)

Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी एक्सपीरिया 5 II में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ एचडीआर ओलेड डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच-सेंपलिंग रेट को स्पोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि सोनी इस फोन में भी 21: 9 का आस्पेक्ट रेशियो देगी, जिसे कंपनी CinemaWide कहती है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस आने का दावा किया गया है। यह भी जानकारी दी गई है कि इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि Sony Xperia 5 II के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे। सेटअप में एक वाइड, एक अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो कैमरा लेंस शामिल होंगे। पहले कैमरे में एफ/1.7 अपर्चर, 24 एमएम फोकल लेंथ और 82-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर होने का दावा है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12-मेगापिक्सल का सेंसर होगा, जो एफ/2.2 अपर्चर, 16 एमएम फोकल लेंथ और 124-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आ सकता है। टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.4 होगा और यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हाल ही में GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में Evan Blass के रेंडर का हवाला देते हुए दावा किया कि सोनी एक्सपीरिया 5 II के कैमरा लेंस पर Zeiss T* की ब्रांडिंग है और इसमें 3D ToF कैमरा मौजूद नहीं होगा। इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई थी कि Xperia 5 II के दायीं ओर एक फिज़िकल शटर बटन भी दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी जनकारी दी गई थी कि एक्सपीरिया 5 II में 3.5 एमएम ऑडियो जैक होगा।

गुरुवार को जापानी इलेट्रॉनिक्स कंपनी ने एक नए एक्सपीरिया प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की थी। हालांकि इसमें प्रोडक्ट का नाम नहीं बताया गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 17 सितंबर को इस इवेंट में Xperia 5 II स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। सोनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज़ और यूट्यूब चैनल के माध्यम से नए प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Sony Xperia 5 II, Sony Xperia 5 II Specifications
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  2. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, CERT-in ने जारी की चेतावनी- हैकर्स की आपके सिस्टम पर नजर
  2. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  3. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  4. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  5. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  6. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  7. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  8. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  9. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  10. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.