अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, लेकिन बजट कम है तो Poco M6 Plus 5G आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। जी हां 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ग्राहक कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर से अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। वहीं अगर अपना पुराना फोन एक्सचेंज में देंगे तो काफी डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए Poco M6 Plus 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco M6 Plus 5G Offers, Price
फ्लिपकार्ट पर
Poco M6 Plus 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं बैंक ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिल सकता है। जबकि यह फोन बीते साल अगस्त में 12,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिसके हिसाब से 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा देकर 6,800 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ इस बार पर निर्भर करता है कि एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन कैसी है।
Poco M6 Plus 5G Specifications
Poco M6 Plus 5G में FHD+ रेजॉल्यूशन वाली 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। M6 Plus 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सिलरेटेड एडिशन प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर काम करता है।
108 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो M6 Plus 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।