सैमसंग ने बुधवार को टाइज़ेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला अपना तीसरा स्मार्टफोन
सैमसंग ज़ेड3 लॉन्च किया। याद रहे कि
सैमसंग ज़ेड को आधिकारिक तौर पर
कभी लॉन्च नहीं किया गया और
सैमसंग ज़ेड1 को इस साल फरवरी में चुनिंदा मार्केट में पेश किया गया था। 8,490 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले हफ्ते शुरू होगी। यह देश भर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा और गोल्ड, ब्लैक व सिल्वर कलर वेरिएंट में ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर भी मिलेगा।
सैमसंग ज़ेड3 एक डुअल-सिम डिवाइस है और यह टाइज़ेन 2.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7730एस चिपसेट और 1 जीबी रैम से लैस होगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग ज़ेड3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन फ़ीचर के साथ आएगा।
2600 एमएएच की बैटरी से लैस सैमसंग ज़ेड3 मोबाइल में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने अल्ट्रा डेटा सेविंग डेटा कंप्रेशन फ़ीचर का भी ज़िक्र किया है। स्मार्टफोन का वज़न 137 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 141.6x70x7.9 मिलीमीटर।
साउथ कोरिया की इस कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए गेमलोफ्ट और रोवियो के साथ समझौता किया है। दोनों ही कंपनियों के गेम्स इस हैंडसेट पर प्रीलोडेड होंगे। इसके अलावा हैंडसेट के साथ वोडाफोन का 1 जीबी का इंटरनेट डेटा दो महीने के लिए मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने इस मौके पर माई गैलेक्सी ऐप भी पेश किया जो गूगल प्ले और टाइज़ेन स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा।