Samsung Galaxy Z Fold 5 भारत में Rs 1,54,999 और Galaxy Z Flip 5 Rs 99,999 रुपये में लॉन्च

डुअल-सिम (नैनो या नैनो+ईसिम) Galaxy Z Fold 5 Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है

Samsung Galaxy Z Fold 5 भारत में Rs 1,54,999 और Galaxy Z Flip 5 Rs 99,999 रुपये में लॉन्च

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Z Fold 5 के साथ कंपनी ने 26 जुलाई को Samsung Galaxy Z Flip 5 भी लॉन्च किया है।

ख़ास बातें
  • Galaxy Z Flip 5 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
  • Galaxy Z Fold 5 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • Galaxy Z Flip 5 में 3,700mAh की बैटरी है।
विज्ञापन
Samsung Galaxy Z Fold 5 के साथ कंपनी ने 26 जुलाई को Samsung Galaxy Z Flip 5 भी लॉन्च किया है। नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल के Galaxy Z Flip 4 के सक्सेसर के रूप में आया है और एक नए फ्लेक्स हिंज, एक बड़े कवर डिस्प्ले और एक नए चिपसेट से लैस किया गया है। Samsung Galaxy Z Flip 5 ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड है और डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन है। Galaxy Z Flip 5 में 3,700mAh की बैटरी है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 7.6-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है जबकि 6.2-इंच की कवर स्क्रीन है। दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस आते हैं। आइए इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 

Samsung Galaxy Z Fold 5, Samsung Galaxy Z Flip 5 price in India, availability

Samsung Galaxy Z Fold 5 में 12 जीबी रैम दी गई है। इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में Rs. 1,54,999 रुपये में आता है। जबकि इसका 512 जीबी रैम वेरिएंट Rs. 1,64,999 रुपये में आता है। फोन का टॉप स्टोरेज वेरिएंट 1TB स्पेस के साथ Rs. 1,84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शंस में Cream, Icy Blue औप Phantom Black दिए गए हैं। 

Samsung Galaxy Z Flip की भारत में कीमत की बात करें तो यह 8GB रैम के साथ आता है। इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs. 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस Rs. 1,09,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के लिए Cream, Graphite, Lavender और Mint कलर्स के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं। 26 जुलाई से इनके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। जबकि सेल 11 अगस्त से शुरू होगी। Samsung अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 
 

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो या नैनो+ईसिम) Galaxy Z Fold 5 Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है और सैमसंग का कहना है कि फोन को चार OS अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। यह 7.6-इंच QXGA+ (2,176 x 1,812 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले से लैस है, जिसमें एक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो 1Hz और 120Hz के बीच खुद बदलेगा। इसकी पिक्सल डेनसिटी 374ppi और आस्पेक्ट रेशियो 12.6:18 है।

हैंडसेट में एक बाहरी 6.2-इंच फुल-एचडी+ (2,316 x 904 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें अडेप्टिव रिफ्रेश रेट 48Hz और 120Hz के बीच बदलता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 412ppi और आस्पेक्ट रेशियो 23.1:9 है। नए गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 गैलेक्सी में Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

फोटो और वीडियो के लिए, Galaxy Z Fold 5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल है। इसके साथ  f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, OIS और f/2.4 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल किया गया है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, सैमसंग ने हैंडसेट के कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल कैमरा और इंटरनल स्क्रीन में f/1.8 अपर्चर के साथ 4-मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया है।

Galaxy Z Fold 5 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
 

Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो + eSIM) Samsung Galaxy Z Flip 5 Android पर बेस्ड OneUI 5.1.1 पर चलता है और इसमें आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम हैं। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 22:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। प्राइमरी डिस्प्ले पिछले साल के मॉडल के समान है। हालांकि, नए हैंडसेट में अब 720x748 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 3.4 इंच सुपर AMOLED फोल्डर-शेप कवर डिस्प्ले, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। यह Galaxy Z Flip 4 के 1.9-इंच 260 x 512 कवर डिस्प्ले की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। डिस्प्ले और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी है। नया फ्लैगशिप गैलेक्सी के लिए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जो 8GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ जुड़ा हुआ है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के इस स्पेशल वर्जन में ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर हैं।

पिछले मॉडल के समान, Samsung Galaxy Z Flip 5 में भी एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/2.2 लेंस और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर है, साथ ही डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.8 लेंस, 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। सेल्फी सेंसर को इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है।

Galaxy Z Flip 5 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। पिछली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह, नए मॉडल में भी धूल से बचाव का अभाव है, क्योंकि इसमें IPX8-रेटेड बिल्ड है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Very good build quality, IPX8 rated
  • Well-optimised software
  • Very good system and gaming performance
  • All-day battery life
  • Reliable cameras
  • कमियां
  • Expensive
  • Still feels bulky
डिस्प्ले7.60 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल + 4-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन2176x1812 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Vibrant displays, folding display is durable
  • Compact design when folded
  • Top-tier performance
  • Fast wireless charging for a foldable
  • Water-resistant design
  • Good quality primary camera
  • कमियां
  • Cover screen functionality is limited
  • Battery barely lasts a day
  • Relatively slow wired charging
  • No macro camera
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता3700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  2. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  3. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  5. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  6. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  7. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  8. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  10. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »