Huawei ने वियरेबल सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट Huawei Band 9 और Huawei FreeBuds SE2 पेश किए हैं। ये डिवाइस फिटनेस ट्रैकिंग और ऑडियो अनुभवों को बेहतर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यहां हम आपको Huawei Band 9 और FreeBuds SE2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Band 9, FreeBuds SE2 Price
कीमत की बात करें तो
Huawei Band 9 की कीमत 4,499 रुपये है। Band 9 बाजार में 16 जनवरी 2025 से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और
फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट बैंड ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Huawei FreeBuds SE2 की कीमत 2,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स
अमेजन पर उपलब्ध है।
Huawei Band 9 Specifications
Huawei Band 9 में 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन दी गई है जो कि 2.5D ग्लास लेंस से लैस है। यह 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस प्रदान करती है। इसमें Huawei TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं जो कि सटीक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स वेव एरिथिमिया एनालेसेज प्रदान करते हैं, जिससे रियल टाइम हेल्थ संबंधित जानकारी सुनिश्चित होती है। Band 9 में एक स्लीक और लाइट डिजाइन दिया गया है, जिसका वजन सिर्फ 14 ग्राम है। बैटरी फुल चार्ज होने पर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं ज्यादा यूज होने पर 9 दिनों तक चल सकती है।
अपग्रेडेड ट्रूस्लीप 4.0 स्लीप की ट्रैकिंग को बेहतर करती है जो कि असामान्य सांस लेने के पैटर्न का पता लगाती है और रेस्ट और रिकवरी में सुधार के लिए इनसाइट प्रदान करती है। फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन Band 9 अपने 9 एक्सिस सेंसर के जरिए 5ATM पानी से बचाव सुनिश्चित करता है और सटीक परफॉर्मेंस ट्रैकिंग के साथ स्विमिंग समेत 100 वर्कआउट मोड का सपोर्ट करता है। एक्टिविटी 3 रिंग्स फीचर फिटनेस गोल को आसान बनाता है, यूजर्स को एक्टिव रहने और वाइटेलिटी बरकरार रखने के लिए प्रेरित करता है।
Huawei FreeBuds SE2 Specifications
Huawei FreeBuds SE2 बेहतर लिस्टिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक चलते हैं, वहीं सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं क्विक 10 मिनट चार्ज के जरिए 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 3 लाख से ज्यादा ईयर कनल सैंपल की इंसाइट से तैयार किए गए ईयरबड्स एक सिक्योर और कंफर्टेबल फिट प्रदान करता है।
सेफ्टी के लिए ईयरबड्स IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 दी गई है। टच कंट्रोल म्यूजिक, कॉल और वॉयस एसिस्टेंट एक्टिवेशन के लिए बेहतर नेविगेशन प्रदान करते हैं। SE2 में एआई लाइफ ऐप के जरिए फाइंड द ईयरबड्स और ईको-फ्रेंडलीनेस के लिए SGS ग्रेड I सर्टिफिकेशन जैसे एडवांस टूल्स भी शामिल हैं।