अब तक 2014 में लॉन्च हुए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
गैलेक्सी एस5 के कई वेरिएंट मार्केट में पेश किए जा चुके हैं।
गैलेक्सी एस5 मिनी,
गैलेक्सी एस5 प्लस,
गैलेक्सी एस5 स्पोर्ट और
गैलेक्सी एस5 एक्टिव इनमें से कुछ हैं। अब कपंनी ने चुपचाप एक नया मॉडल गैलेक्सी एस5 न्यू एडिशन (
सैमसंग गैलेक्सी एक्स5 नियो) को ब्राजील में पेश किया है। स्मार्टफोन को कंपनी की ब्राजील वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसमें कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।
गैलेक्सी एस5 की तरह गैलेक्सी एस5 न्यू एडिशन में भी 16 मेगापिक्सल कैमरा के नीचे हार्ट रेट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को आईपी67 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। स्मार्टफोन के बैकपैनल का डिजाइन बहुत हद तक गैलेक्सी एस5 जैसा ही है।
गैलेक्सी एस5 न्यू एडिशन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.1 इंच का सुपर एमोलेड फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी के रैम के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी एस5 न्यू एडिशन में एचडीआर फ़ीचर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 3.0, एनएफसी और इनफ्रारेड रिमोट फंक्शनालिटी मौजूद है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 2800 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। स्मार्टफोन का वज़न 145 ग्राम है और डाइमेंशन142x72.5x8.1 मिलीमीटर।