Samsung Galaxy M40 की भारत में पहली सेल 18 जून 2019 यानी मंगलवार को आयोजित हुई। सेल के बाद Galaxy M40 को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। अपडेट मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। Samsung Galaxy M40 यूज़र को फोन सेटअप करने के बाद अपडेट दिखाई देगा। याद करा दें कि Samsung ने पिछले सप्ताह भारत में Galaxy M40 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और यह Galaxy M-सीरीज़ में लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफोन है।
आधिकारिक चेंजलॉग के अनुसार, सैमसंग Galaxy M40 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 152.36 एमबी है। अपडेट का वर्जन नंबर M405DDU1ASF2/ M405FODM1ASF4/ M405FDDU1ASEB है। जैसा कि हमने आपको बताया कि अपडेट मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। बता दें कि अपडेट इंप्रूवमेंट और बग फिक्स के साथ आ रहा है।
अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट की तरह Samsung Galaxy M40 को मिला अपडेट भी ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए बैच बनाकर जारी किया गया है। ऐसे में सभी यूज़र तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। Settings > Software updates में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। Samsung Galaxy M40 को पिछले सप्ताह भारत में 19,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन