Samsung Galaxy M16 को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है। कथित सैमसंग बजट डिवाइस को 7.29GB रैम और Android 14 के साथ टेस्ट किया गया था। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलने की संभावना है, जिसके MediaTek Dimensity 6300 SoC होने की संभावना है। Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल को इससे पहले Wi-Fi Alliance प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा चुका है, जहां इसके नाम की पुष्टि हुई थी। यदि सैमसंग Galaxy M16 5G पर काम कर रहा है, तो हम इसे
Galaxy M15 5G का सक्सेसर मान सकते हैं, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
Samsung के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M166P के साथ गीकबेंच पर टेस्ट किया गया है। लिस्टिंग को 91Mobiles द्वारा
स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट कहती है कि यह Galaxy M16 5G है, जिसे समान मॉडल नंबर के साथ Wi-Fi Alliance पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच पर फोन को 7.29GB रैम और Android 14 के साथ टेस्ट किया गया था। इसे सिंगल-कोर में 552 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1611 स्कोर हासिल हुआ।
लिस्टिंग फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने का इशारा देती है, जिसके छह कोर को 2GHz और अन्य दो कोर को 2.40GHz पर क्लॉक किया गया था। चिपसेट के साथ Mali-G57 MC2 GPU था, जो इसके MediaTek चिपसेट होने की ओर इशारा देता है। रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है कि यह Dimensity 6300 SoC हो सकता है, जो Samsung Galaxy A16 5G को भी पावर देता है।
कथित Samsung Galaxy M16 5G मॉडल को Geekbench ML डेटाबेस में भी देखा गया है, जो डिवाइस की AI परफॉर्मेंस को जांचने के लिए है। यहां डिवाइस ने 469 स्कोर हासिल किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि क्योंकि M-सीरीज के मॉडल ज्यादातर A-सीरीज के मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स लेकर आते हैं, तो संभवत: इस कथित Galaxy M16 5G में भी Galaxy A16 5G से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स होंगे। बता दें बाद वाले में 90Hz 6.7-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 25W चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।
भले ही Samsung Galaxy M15 5G और
Galaxy A15 5G में सभी स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं, लेकिन M15 में बड़ी बैटरी शामिल है। ऐसा हो सकता है कि Galaxy A16 5G में मौजूद 5,000mAh बैटरी के बजाय अपकमिंग M-सीरीज मॉडल बड़ी 6,000mAh बैटरी के साथ आए।