Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की खबर

Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई अपडेट मिलने लगा है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 11 जून 2019 14:55 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy J7 Pro 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है
  • सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
  • Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro को 2017 में किया गया था लॉन्च

Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की खबर

Samsung Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई अपडेट मिलने लगा है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और गैलेक्सी जे7 प्रो को मिले सॉफ्टवेयर अपडेट की जानकारी एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। Samsung Galaxy J7 Nxt को मिले अपडेट को थाइलैंड में तो वहीं दूसरी ओर Galaxy J7 Pro को मिले अपडेट को रूस, मैक्सिको, स्पेन और अल्जीरिया में रोल आउट किया गया है। इस माह के शुरुआत में कुछ Galaxy J7 Pro यूज़र को रूस में एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने लगा था। याद करा दें कि Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन को जुलाई 2019 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था।

Tizen Help की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और गैलेक्सी जे7 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड पाई अपडेट मई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। Samsung Galaxy J7 Nxt को मिला नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन J701FXXU6CSF1 है तो वहीं Galaxy J7 Pro को मिले अपडेट का फर्मवेयर वर्जन J730FXXU4CSF1 है और इसका फाइल साइज़ 1.02 जीबी है।

फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर अपडेट को  भारत और अन्य देशों के लिए कब रोल आउट किया जाएगा। जिस भी यूज़र को अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है वह Settings > Software updates में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि फोन को अपडेट करने से पहले डेटा का बैकअप जरूर रखें।
 

Galaxy J7 Nxt के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र चाहें तो 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई नेटवर्क के साथ काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Advertisement

सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.4 x 78.6 x 7.6 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है। 4जी वीओएलटीई के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
 

Galaxy J7 Pro के स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी।
Advertisement

Samsung Galaxy J7 Pro में 3,600 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। गैलेक्सी जे7 प्रो में आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे फिज़िकल होम बटन में जगह मिली है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  2. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  3. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  4. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  6. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  7. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
  8. Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन 64MP कैमरा, 5820mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Book 5, Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर
  10. JioFrames: Jio का AI वाला स्मार्ट चश्मा हुआ अनाउंस, Meta के स्मार्ट ग्लासेस को मिला तगड़ा राइवल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.