दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट
पेटीएम पर 8,490 रुपये में मिलेगा। हैंडसेट गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि इस हैंडसेट को पिछले साल
चीन में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग जे-सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो के फ्रेम को मेटल जैसी फिनिश दी गई है। इस हैंडसेट में भी अन्य गैलेक्सी स्मार्टफोन की तरह सिग्नेचर होम बटन दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.2x71.0x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 139 ग्राम।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है।