मुंबई के एक नामी रिटेलर ने जानकारी दी है कि सैमसंग के नए गैलेक्सी जे1 ऐस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। 6,400 रुपये का यह स्मार्टफोन अब देश भर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध हैं। गौर करने वाली बात है कि खबर लिखे जाने तक
सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया था।
महेश टेलीकॉम नाम के रिटेलर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 4.3 इंच का डबल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512एमबी का रैम मौजूद है।
हैंडसेट 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (64जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। गैलेक्सी जे1 ऐसा का डाइमेंशन 130.1x67.6x9.5मिलीमीटर है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ फ़ीचर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 1800एमएएच की बैटरी है।
आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस6 एज प्लस के 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 57,900 रुपये में
लॉन्च किया था।