Samsung ने हाल ही में
Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Motorola Edge 60 Pro से हो रही है। Samsung Galaxy F56 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है।
Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Samsung Galaxy F56 5G और Motorola Edge 60 Pro के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Samsung Galaxy F56 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं Motorola Edge 60 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये है।
डिस्प्ले ओर रेजोल्यूशन
Samsung Galaxy F56 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। वहीं Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 720Hz PWM डिमिंग/DC डिमिंग है।
प्रोसेसर
Samsung Galaxy F56 5G में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Motorola Edge 60 Pro में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्स्ट्रीम 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC6 जीपीयू दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
Samsung Galaxy F56 5G में 8GB LPDDR5X RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं Motorola Edge 60 Pro में 8GB / 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Samsung Galaxy F56 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। वहीं Motorola Edge 60 Pro एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F56 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि Motorola Edge 60 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फोटो फोकस अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 50x सुपर जूम के साथ 10 मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy F56 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Motorola Edge 60 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।