Samsung Galaxy A9s, Nokia X7 और OnePlus 6 में कौन बेहतर?

सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy A9s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। सैमसंग ब्रांड का यह हैंडसेट मार्केट में मौजूद Nokia X7 और OnePlus 6 को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy A9s, Nokia X7 और OnePlus 6 में कौन बेहतर?

Nokia X7 और OnePlus 6 से कितना बेहतर है Samsung Galaxy A9s?

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A9 का चीनी अवतार लगता है Galaxy A9s
  • 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया एक्स7 में
  • OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy A9s के साथ Samsung Galaxy A6s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9एस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। गौर करने वाली बात यह है कि सैमसंग Galaxy A9s हाल ही में लॉन्च किए गए चार रियर कैमरे वाले Samsung Galaxy A9 का चीनी अवतार लगता है। प्रमुख फीचर की बात तो यह फोन 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ब्रांड का यह हैंडसेट मार्केट में मौजूद Nokia X7 और OnePlus 6 को टक्कर देगा।
 

Samsung Galaxy A9s बनाम Nokia X7 बनाम OnePlus 6 की कीमत

Samsung Galaxy A9s का एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 3,499 चीनी युआन (करीब 36,900 रुपये) में बेचा जाएगा। फिलहाल, स्मार्टफोन को भारत में पेश किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)। इस फोन को डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाइट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है।

भारतीय मार्केट में OnePlus 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Amazon पर मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट कलर में बेचा जाता है।
 

Samsung Galaxy A9s vs Nokia X7 vs OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम सैमसंग Galaxy A9s में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करेगा। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए9एस में हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A9 (2018) वाला ही चार रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर मौज़ूद 24 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/1.7 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल सेंसर (एफ/2.4 अपर्चर), 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर (एफ/2.4 अपर्चर) और 5 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) जुगलबंदी में काम करते हैं।

फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें फेस अनलॉक के लिए भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.5x77x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 183 ग्राम। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस फोन के स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) वाले ही हैं। यानी इस फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

डुअल-सिम, डुअल वीओएलटीई Nokia X7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस पर कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन 86.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनी है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nokia X7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एफ/1.8 अपर्चर और ओआईएस से लैस है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia X7 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम।

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है। वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे। OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

सैमसंग गैलेक्सी ए9एस बनाम नोकिया एक्स7 बनाम वनप्लस 6

  सैमसंग गैलेक्सी ए9एस नोकिया एक्स7 वनप्लस 6
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग--
डिज़ाइन रेटिंग--
डिस्प्ले रेटिंग--
सॉफ्टवेयर रेटिंग--
परफॉर्मेंस रेटिंग--
बैटरी लाइफ रेटिंग--
कैमरा रेटिंग--
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग--
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.306.186.28
आस्पेक्ट रेशियो-18.7:919:9
रिज़ॉल्यूशन--1080x2280 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप--गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)--402
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710स्नैपड्रैगन 845
रैम6 जीबी4 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी-
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512400-
कैमरा
रियर कैमरा24-मेगापिक्सल (f/1.7) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2) + 10-मेगापिक्सल (f/2.4) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.0-micron)
रियर फ्लैशहांहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकस-हांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन--OxygenOS 5.1
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
एनएफसी--हां
इंफ्रारेड डायरेक्ट--नहीं
यूएसबी ओटीजी--हां
सिम 1
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम टाइप--नैनो सिम
सिम 2
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम टाइप--नैनो सिम
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हांहां
एक्सेलेरोमीटर-हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर-हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर--हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. NASA बना रही भविष्य के विमान! प्रोजेक्ट स्टडी के लिए 5 कंपनियों को दिए 97 करोड़ रुपये
  2. iQOO Neo 10 फोन के कैमरा का लॉन्च से पहले खुलासा, Sony के इस धांसू सेंसर से होगा लैस
  3. Flipkart Black Friday Sale Live: iPhone 15, Galaxy S24 Plus, Pixel 9 जैसे फोन Rs 12 हजार तक हुए सस्ते!
  4. Google Maps ने दिया धोखा! अधूरे पुल पर नदी में जा गिरी कार
  5. सस्ता टैबलेट Teclast M50 Mini लॉन्च हुआ 8.7 इंच डिस्प्ले, 13MP डुअल कैमरा के साथ, जानें कीमत
  6. Ola ने स्कूटर सर्विस के लिए थमा दिया Rs 90 हजार का बिल, गुस्साए कस्टमर ने किया वो कि लोग देखते रह गए!
  7. Samsung Galaxy Z Flip FE, Z Flip7 के प्रोसेसर का खुलासा, मिलेगा बड़ा अपग्रेड!
  8. ISRO रचेगी इतिहास! यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ लॉन्च करेगी Proba-3 मिशन, जानें क्यों है इतना खास?
  9. Realme Note 60x फोन 5000mAh बैटरी, 32MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च, यहां आया नजर
  10. Oppo Reno 13 सीरीज 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ कल होने जा रही लॉन्च, देखें कलर वेरिएंट्स की झलक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »